Karwa Chauth 2023 Wishes: करवा चौथ के मौके पर खास संदेश, दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को भेंजकर दें बधाई

Must Read

Karwa Chauth 2023 Wishes: करवा चौथ व्रत सुहागिन महिलाओं के खास व्रतों में से एक है. इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना के साथ दिन भर निर्जला व्रत रखती हैं. इसके बाद शाम के समय सोलह श्रृंगार करके विधि-विधान से माता पार्वती और भगवान गणेश की पूजा करती है. कहा जाता है कि करवा चौथ का व्रत रख कर करवा माता पूजा करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. करवा चौथ के इस पावन अवसर को और भी खास बनाने के लिए महिलाएं अपने पार्टनर, सहेलियों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं भेजती हैं. ऐसे में आप इन शानदार मैसेजेस के जरिए करवा चौथ की बधाई (Karwa Chauth 2023 Wishes) दे सकते है.

करवा चौथ व्रत की शुभकामना संदेश

Karwa-Chauth

करवा चौथ का ये त्योहार,
आए और लाए खुशियां हजार,
यही है हमारी दुआ,
आप हर बार मनाएं यह त्योहार,
सलामत रहें आप और आपका परिवार।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!

ये भी पढ़े:-Karwa Chauth Special: पहली बार कर रही हैं करवा चौथ व्रत, यहां देखें सोलह श्रृंगार की पूरी लिस्‍ट

Karwa-Chauth

नीले नभ पर जिस तरह बिखरती है चांदनी,
वैसे ही करवा चौथ का त्योहार लाए,
आपके दांपत्य जीवन में रागिनी।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!

Karwa-Chauth

सुबह की किरण में सरगी मिलेगी,
आज हर पत्नी दुल्हन की तरह सजेगी। 
इस व्रत से पति की उमर बढ़ेगी,
हर सुहागिन को माता यह आशीर्वाद देंगी। 
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!

Karwa-Chauth

चांद की रोशनी ये पैगाम लाई
करवा चौथ पर सबके मन में खुशियां लाई
सबसे पहले हमारी तरफ से आपको 
करवा चौथ की ढेर सारी बधाई
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!

Karwa-Chauth

दिल मेरा फिर से तेरा प्यार मांगे
प्यासे नयना फिर से तेरा दीदार मांगे
प्रेम और स्नेह से प्रकाशित हो दुनिया मेरी
ऐसा साथी पूरा जग संसार मांगे

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!

ये भी पढ़े:-Karwa Chauth Vrat Katha: इस कथा के बिना अधूरा है करवा चौथ का व्रत, जानिए मां करवा की कहानी

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This