Masik Janmashtami 2023: हर महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मासिक जन्माष्टमी मनाई जाती है. ऐसे में इस माह यानी कार्तिक माह में 5 नवंबर को मासिक कृष्ण जन्माष्टमी है. कार्तिक माह के मासिक कृष्ण जन्माष्टमी के दिन जगत पालनहार भगवान श्रीकृष्ण की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. इसके साथ ही इस दिन उनके निमित्त व्रत उपवास रखा जाता है. ज्योतिष के मुताबिक, इस दिन शुक्ल योग सहित कई दुर्लभ संयोग बन रहे हैं. इन संयोग में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करने जातकों को अक्षय फल की प्राप्ति होगी.
Masik Janmashtami 2023 बन रहें शुभ संयोग
शुभ मुहूर्त
आपको बता दें कि हिंदू पंचांग के मुताबिक, कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 05 नवंबर की देर रात 12:59 बजे से शुरू होकर 06 नवंबर की देर रात 03:18 पर समाप्त होगी.
शुक्ल योग
मासिक कृष्ण जन्माष्टमी पर शुक्ल योग का निर्माण हो रहा है। शुक्ल योग का निर्माण 05 नवंबर को दोपहर 01 बजकर 37 मिनट से लेकर 06 नवंबर को दोपहर 02 बजकर 27 मिनट तक है। इस दौरान भगवान कृष्ण की पूजा करने से साधक को अमोघ फल की प्राप्ति होती है।
बालव और कौलव करण का निर्माण
इस साल कार्तिक मास के मासिक कृष्ण जन्माष्टमी पर बालव और कौलव करण का निर्माण हो रहा है. बता दें कि बालव करण का निर्माण दोपहर 02:37 तक है. इसके बाद कौलव करण का निर्माण हो जाएगा. ज्योतिष में दोनों करण को ही शुभ माना जाता है. इन करणों में शुभ कार्य बेहद ही फलदायी होता है.
सर्वार्थ सिद्धि योग
कार्तिक माह के कृष्ण जन्माष्टमी पर सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. इस योग का निर्माण सुबह 06:36 बजे से लेकर 10:29 बजे तक है.
सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय – सुबह 06:36 बजे
सूर्यास्त – शाम 17:33 बजे
चंद्रोदय- देर रात 12:02 बजे (6 नवंबर)
चंद्रास्त- दिन 01:20 बजे (6 नवंबर)
पंचांग
ब्रह्म मुहूर्त – 04:51 बजे से 05:43 बजे तक
विजय मुहूर्त – दोपहर 01:54 बजे से 02:38 बजे तक
अभिजीत मुहूर्त- सुबह 11:43 बजे से 12:26 बजे तक
गोधूलि मुहूर्त – शाम 05:33 बजे से 05:59 बजे तक
निशिता मुहूर्त – रात्रि 11:39 बजे से 12:31 बजे तक
अशुभ समय
राहु काल – शाम 04:11 बजे से दोपहर 05:33 बजे तक
गुलिक काल – दोपहर 02:49 बजे से 04:11 बजे तक
दिशा शूल – पश्चिम
ये भी पढ़े:-Astro Tips For Sadhe Sati: शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से तुरंत मिलेगा छुटकारा, करें ये असरदार उपाय