Jokes: हमारे जीवन में हंसी का बड़ा महत्व है. हंसने से हमारे अंदर पॉजिटिविटी आती है, जो बड़ी से बड़ी समस्या को आसानी से सॉल्व करने में हमारी मदद करती है. अगर आप हंसते रहते हैं, तो आपका मन खुश रहता है. हसंने से मन से नकारात्मक ख्याल दूर चले जाते हैं.
इसकी वजह से हम स्ट्रेस से भी दूर रहते हैं. वर्तमान समय में हेल्दी रहने के लिए हंसना बहुत जरूरी है. हंसने के लिए आप जोक्स और चुटकुलों की भी हेल्प ले सकते हैं. आज हम आपके लिए कुछ स्पेशल जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो आइए हंसने हंसाने का सिलसिला शुरू करते है.
पति अपनी पत्नी से बोला- मुझे समझदार औरत से शादी करनी चाहिए थी…
पत्नी बोली- समझदार औरत तुमसे कभी शादी ही नहीं करती.
पति- बस, मुझे यही साबित करना था…!
टीचर छात्र से- ये बताओ कि नदी में नींबू का पेड़ लगा है तो नींबू को कैसे तोड़ोगे?
स्टूडेंट का जवाब- चिड़िया बनकर.
टीचर- तुम्हें चिड़िया कौन बनाएगा?
स्टूडेंट- जो नदी में नींबू का पेड़ लगाएगा.
मरीज ने डॉक्टर से कहा- ऑपरेशन सही से करना.
डॉक्टर- ऐसा क्यों कहा?
मरीज- क्योंकि सर्जन और विसर्जन में थोड़ा सा ही अन्तर है.
अगर ऑपरेशन सही से हो गया तो आप सर्जन और अगर आपका हाथ हिल गया तो फिर मेरा विसर्जन.
पुरानी एल्बम देखकर संता बोला- मम्मी ये फोटो में तुम्हारे साथ कौन है?
मम्मी- ये तेरे पापा हैं.
संता बोला- तो हम इस गंजे के साथ क्यों रहते हैं?
संता का जवाब सुनकर मम्मी बेहोश…
जीजा अपनी साली से- अच्छा जीजू एक बात बताओ…
ससुराल में दामाद को इतनी इज्जत क्यों मिलता है?
जीजा बोला- क्योंकि ससुराल वाले जानते हैं कि यही वो महान आदमी हैं जिसने हमारे घर का तूफान संभाल रखा हैं…
बस जीजाजी की ये बात पत्नी जी ने सुन ली.
उसके बाद जीजा के घर पर आया ऐसा तूफान, जिसमें जीजा जी हो गए तहस- नहस.
ये भी पढ़ें :- Funny Jokes: डॉक्टर और मरीज की बात सुन हो जाएंगे लोट-पोट, पढ़ें ये मजेदार जोक्स