JEE Main 2024 रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ, जानिए कैसे करें आवेदन  

Must Read

JEE Main 2024:  राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA)  संयुक्त प्रवेश परीक्षा मेन (JEE Main 2024) सत्र 1 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. ऐसे में जो कैडिडेट्स आवेदन करने की सोच रहे हैं,  वो इसके आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना एप्लिकेशन फॉर्म भरकर सबमिट कर सकते है.

आपको बता दें कि एनटीए की ओर से रजिस्ट्रेशन शेड्यूल के अलावा एग्जाम पैटर्न और सिलेबस भी जारी कर दिया गया है. वहीं, शेड्यूल के अनुसार रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित की गई है.

इस समय होगा एग्‍जाम

NTA की ओर से पहले ही जेईई मेन 2024  का शेड्यूल जारी किया जा चुका है. जिसके अनुसार जेईई मेन 2024 के पहले सत्र की परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी 2024 तक आयोजित होगी. जबकि दूसरे सत्र की परीक्षा अप्रैल में की जाएगी. ऐसे में जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक हैं, वों अभी से अपनी तैयारियों में जुट जाएं, जिससे की एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन कर सकें.

ये भी पढ़े:-Central Bank Recruitment: सेंट्रल बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर बनने का मौका, जानें कब और कहां करना है आवेदन

कौन कर सकता है आवेदन

आपको बता दें कि इस परीक्षा में वहीं लोग शामिल हो सकते हैं जिन्होंने 2023 में इंटर की परीक्षा मैथ्स स्ट्रीम से पास कर ली है या जो अभ्यर्थी  अभी 2024 में परीक्षा देने वाले हैं. जेईई मेन की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों 2 मौके दिए जाते हैं.

साथ में ये भी बताते चले कि जेईई मेन 2024 की परीक्षा में सफल होने वाले 2.5 लाख रैंक वाले अभ्यर्थियों को जेईई एडवांस्ड के लिए बुलाया जाएगा. वहीं, एडवांस्ड में सफल होने वालों को आईआईटी, एनआईटी समेत अन्य संस्थानों में बीटेक कोर्सेज में प्रवेश ले सकेंगे. जबकि, जेईई मेन में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को एनआईटी, ट्रिपलआईटी सहित अन्य कॉलेजों के बीटेक के लिए प्रवेश दिया जाता है.

ऐसे कर सकेंगे आवेदन

  • कैडिडेट्स सबसे पहले इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • इसके बाद पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके.
  • अब यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
  • इसके बाद फॉर्म भरें और सबमिट करें.
  • फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • और आखिर में फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
Latest News

अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं व समर्थकों से की अपील, कहा- ‘मतगणना के बाद जीत का प्रमाण पत्र लेकर ही लौटें’

उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग संपन्न हो चुकी है. शनिवार 23 नवंबर 2024...

More Articles Like This