CSIR UGC NET Exam 2023: सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, तुरंत करें आवेदन

Must Read

CSIR UGC NET Exam 2023 Online Apply: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने सीएसआईआर-यूजीसी संयुक्त राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (CSIR UGC NET Exam 2023) के आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ऐसे में जो उम्मीद कॉलेज और यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे हैं, वो CSIR UGC NET  की आधिकारिक वेबसाइट  csirnet@nta.ac.in पर जाकर परीक्षा फॉर्म भरकर सबमिट कर दें. बता दें कि इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर है।

कंप्‍यूटर आधारित होगा एग्‍जाम

आपको बता दें कि CSIR UGC NET की परीक्षा के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया समाप्‍त होने के बाद परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जो 26, 27 और 28 दिसंबर को होना तय है. यह एग्जाम ऑनलाइन मोड यानी कंप्यूटर आधारित होगा जिसकी कुल अवधि तीन घंटे की होगी.

इसके अलावा इस परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न एमसीक्यू आधारित होंगे. CSIR UGC NET के कुल पांच पेपर होंगे. जिसमें केमिकल साइंस अर्थ, एटमॉस्फेरिक, ओशियन एंड एटमॉस्फेरिक साइंस, लाइफ साइंस, मैथेमैटिकल साइंस और फिजिकल साइंस आदि शामिल हैं.

ये भी पढ़े:-APSC CCE Mains 2022: एपीएससी संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, जानिए कब होगा इंटरव्‍यू

आवेदन शुल्‍क

वहीं, एनटीए ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि संयुक्त CSIR UGC NET परीक्षा दिसंबर 2023 के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीद्वार नोटिफिशन को ध्यान से पढ़ लें. वहीं बात करें सीएसआईआर नेट 2023 परीक्षा के लिए आवेदन शुल्‍क की तो सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 1000 रुपए, जबकि ओबीसी वर्ग के लिए 550 रुपए और एससी/एसटी के लिए 275 रुपए परीक्षा शुल्क तय किया गया है. इसके अलावा फिजिकल हैंडीकैप के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. बता दें कि परीक्षा फीस का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए ऑनलाइन करना होगा.

ये भी पढ़े:-DA Hike In UP: योगी सरकार का राज्य कर्मचारियों को दीवाली तोहफा, DA में बंपर बढ़ोत्तरी

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This