BPSC TRE 2023: बिहार शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण के अर्तगत आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 3 नवंबर 2023 से शुरू होने वाली हैं. ऐसे में जो वे भी उम्मीदवार जो इन नौकरियों के लिए फॉर्म भरना चाहते हों, वे आयोग के आधिकारिक भर्ती पोर्टल bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है.
दरअसल, कि आयोग द्वारा जारी अधिकारिक सूचना में कहा गया था कि बिहार टीचर भर्ती के दूसरे चरणों पर आवेदन के लिए 3 नवंबर को इसके ऑफिशियलवेबसाइट पर लिंक को एक्टिव कर दिया जाएगा.
आवेदन करने की अंतिम तिथि
आपको बता दें कि BPSC TRE 2023 यानी बिहार टीचर भर्ती के दूसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू होंगे. वहीं आयोग द्वारा आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 नवंबर 2023 तय किया गया है. हालांकि, तारीखों में बदलाव की उम्मीद है, लेकिन आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वो कोशिश करें की 14 नवंबर तक ही अपना आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट कर लें.
ये भी पढ़े:-UGC: स्वयं बोर्ड ने दी 1247 ऑनलाइन नए कोर्स को मंजूरी, जानिए कब से लें सकेंगे दाखिला
इतने पदों पर होगी भर्ती
इस रिक्रूटमेंट के तहत कुल 69692 पदों पर योग्य उम्मीद्वारों का चयन किया जाना है. हालांकि उम्मीद्वारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. अब तक के शेड्यूल के मुताबिक लिखित परीक्षा का आयोजन 7 से 10 दिसंबर 2023 के बीच किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाए.
- यहां home page पर आपको Bihar 2th phase teacher recruitment 2023 का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
- अब new registration पर जाएं और मांगी गई सभी जानकारियां को डालते हुए पंजीकरण पूरा करें.
- कैडिडेट्स ध्यान दें कि आवेदन करते समय वैलिड ईमेल एड्रेस और फोन नंबर जरूर डालें.
- अब यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें.
- अब अपना पूरा विवरण दर्ज करते हुए आवेदन पूरा करें.
- और अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
- अब इस एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लें और इसका एक प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें.