CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में होने वाले मतदान में केवल कुछ दिन का समय शेष है. ऐसे में तमाम राजनीतिक दल जोर शोर के साथ प्रचार प्रसार में लगे हैं. इस बीच बीजेपी ने अपने चुनावी अभियान को तेज कर दिया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ की यात्रा पर हैं. इस दौरान वो कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे और रोड शो में भी हिस्सा लेंगे. आज योगी आदित्यनाथ छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर विधान सभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा.
विपक्ष पर सीएम योगी का हमला
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि इनके एक पार्टनर ने बिहार में चारा घोटाला किया था. इन्होंने छत्तीसगढ़ में गोबर घोटाला कर दिया, ये उनकी प्रकृति है. कांग्रेस की सरकार केवल धोखाधड़ी कर रही है. इनका विकास से कोई लेना देना नहीं है.
यह भी पढ़ें-
छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार पर बरसे पीएम मोदी, कहा- लूटने वालों ने महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा
उत्तर बस्तर कांकेर के भानुप्रतापपुर विधान सभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “ये (कांग्रेस) सरकार झूठ बोलती है. ये सरकार गरीबों के लिए आने वाली योजना को हड़प जाती है. ये सरकार किसानों पर अत्याचार करती है, उनका शोषण करती है, राम भक्तों का अपमान करती है. इस सरकार को एक भी क्षण रहने का अधिकार नहीं है.”
दो दिवसीय दौरे पर हैं सीएम योगी
आगामी विधानसभा के मद्देनजर सीएम योगी आदित्यनाथ छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रमों की जानकारी बीजेपी ने जारी की है. अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ पहले दिन रायपुर से सीधे अंतागढ़ गए. यहां से वो डोंगरगढ़, पंडरिया के दौरे पर रहे. आज शाम को सीएम योगी कवर्धा में एक रोड शो में भी हिस्सा लेंगे. रोड शो को बाद सीएम योगी आदित्यनाथ रायपुर वापस रवाना होंगे. 5 नवंबर रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ बीजापुर, बस्तर, राजनांदगांव और भाटापारा में रैलियों को संबोधित करेंगे. वहीं से शाम को लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें-