Congress Manifesto: कांग्रेस ने जारी किया भरोसे का घोषणा पत्र, मुफ्त शिक्षा के साथ किसानों का कर्ज होगा माफ

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Chhattisgarh Congress Manifesto: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी किया है. कांग्रेस द्वारा जारी इस घोषणा पत्र में जनता को लुभाने के लिए कई बड़े वादे किए हैं. बता दें कि कांग्रेस ने अपने इस घोषणा पत्र में वादों को झड़ी लगा दी है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस द्वारा जारी इस घोषणा पत्र को भरोसे का घोषणा पत्र नाम दिया गया है. कांग्रेस का यह भरोसे का घोषणा पत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जारी किया है.

कांग्रेस द्वारा जारी छत्तीसगढ़ में भरोसे के घोषणा पत्र में मुफ्त बिजली, धान खरीदी और तेंदूपत्ता कारोबारियों के लिए भी बड़ा वादा शामिल है.

ये भी पढ़ें- MP Election 2023: MP में कांग्रेस के बाद BJP की बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक, कई बागी नेताओं को पार्टी से निकाला; देखें लिस्ट

कांग्रेस की बड़ी घोषणाएं

  • .धान का 3200 देगी कांग्रेस सरकार
  • . जातीय जनगणना
  • . 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी
  • . 200 यूनिट फ्री बिजली
  • . पीजी तक निःशुल्क शिक्षा
  • . कर्जा माफी
  • . तेंदूपत्ता संग्राहकों को प्रति मानक बोरा 6 हजार
  • . 700 नए रीपा
  • . युवाओं को उद्योग लगाने 50% तक सब्सिडी
  • . 500 रुपये में गैस सिलेंडर
  • . भूमिहीन मजदूरों को 10 हजार प्रति वर्ष
  • . 17.50 लाख आवास
  • . लघु वनोपज में अतिरिक्त 10 रुपये
  • . 10 लाख तक मुफ्त इलाज
  • . दुर्घटनाओं का इलाज मुफ्त
  • . तिवरा(लाखड़ी) की खरीदी समर्थन मूल्य में
  • . परिवहन व्यवसायियों के कर और कर्ज माफी
  • . सभी सरकारी स्कूल स्वामी आत्मानंद स्कूल बनेंगे
  • . स्व-सहायता समूहों का कर्जा माफ
  • . अंत्येष्टि के लिए निशुल्क लकड़ी
  • . राजीव गांधी भुहिन को 7 हज़ार से बढ़ाकर 10 हजार
Latest News

UNSC में अमेरिका के वीटो की OIC ने की आलोचना, भारत वाली मांग को दी प्राथमिकता

UNSC Resolution: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका ने एक बार फिर से इजरायल के बचाव में वीटो का...

More Articles Like This