MP Elections 2023: आज मिजोरम में सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए और छत्तीसगढ़ के 4 जिलों के 20 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. दूसरी ओर मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार काफी तेज है. सभी राजनीतिक दल जोर शोर के साथ चुनाव अभियान में जुटे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज मध्य प्रदेश के दौरे पर रहे. उन्होंने मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट मांगा और कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया.
क्या बोले सीएम योगी
जानकारी दें कि मध्य प्रदेश के जनपद शाजापुर के शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र में एक जमसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “कांग्रेस ने देश को आतंकवाद, उग्रवाद, नक्सलवाद की समस्या दी. भ्रष्टाचार के कारण देश की छवि को धूमिल किया. जब आने वाली पीढ़ी कांग्रेस का इतिहास पढ़ेगी तो तब कांग्रेस को वोट देने की बात तो दूर वे कांग्रेस को छूने के लिए भी नहीं तैयार होगी. कांग्रेस ने हमारे इतिहास को पग-पग पर कलंकित करने का काम किया है. कांग्रेस के समय इतिहास में हमें पढ़ाया जाता था कि अकबर महान हैं, यानि ये महाराणा प्रताप को महान नहीं मानते थे.”
#WATCH मध्य प्रदेश के जनपद शाजापुर के शुजालपुर विधान सभा क्षेत्र में एक जमसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "… कांग्रेस ने देश को आतंकवाद, उग्रवाद, नक्सलवाद की समस्या दी। भ्रष्टाचार के कारण देश की छवि को धूमिल किया। जब आने वाली पीढ़ी… pic.twitter.com/zm8s4HqsgK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2023
उल्लेखनी है कि मध्य प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को वोटिंग होनी है. जिसके परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे. आज छत्तीसगढ़ और मिजोरम में वोटिंग हो रही है. छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए वोटिंह हो रही है. वहीं, मिजोरम की सभी विधान सभा सीटों पर वोटिंग जारी है.
यह भी पढ़ें-
8 साल की बच्ची के शरीर पर खुद से लिख जाते हैं ‘राम’ और ‘राधे’ नाम के शब्द, डॉक्टर भी हैरान