Assembly Election: छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए वोटिंग समाप्त, मिजोरम में पड़े रिकार्ड वोट

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Chhattisgarh, Mizoram election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 20 सीटों पर वोटिंग समाप्त हो गई. इन सीटों में सुकमा, कांकेर और मोहला-मानपुर के साथ 10 विधानसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक वोटिंग हुई. वहीं, बाकी की बची 10 विधानसभा सीटों पर शाम बजे तक वोटिंग हुई. इस विधान सभा चुनाव में मतदाताओं ने जमकर अपने वोटिंग अधिकार का इस्तेमाल किया.

छत्तीसगढ विधानसभा चुनाव में कई वीआईपी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पूर्व सीएम रमन सिंह समेत कई दिग्गजों ने वोट किया. मतदान के दौरान सुकमा जिले में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया. इस हमले में एक जवान घायल हो गया है. इसके बाद भी मतदान जारी रहा. वहीं, राज्य के सुकमा, बीजापुर, कांकेर और नारायणपुर में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की घटनाए भी सामने आई हैं.

विधान सभा चुनाव के लिए हो रही 20 सीटों पर वोटिंग में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. शाम चार बजे तक 20 सीटों में 59.19 प्रतिशत मतदान हुआ है. आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा वोट कोंडागांव में डाला गया. वहीं, सबसे कम मतदान बीजपुर में दर्ज किया गया है.

छत्तीसगढ़ की इस सीटों पर तीन बजे खत्‍म हुई वोटिंग
भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा.

इन सीटों पर शाम 5 बजे समाप्‍त हुई वोटिंग
खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, पंडरिया, कवर्धा बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट.

मिजोरम में पड़े रिकॉर्ड वोट
मिजोरम की सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग आज हुई. मिजोरम में लोगों ने मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. मंगलवार को हुए मतदान में लोगों ने दोपहर 3 बजे तक 69 फीसदी वोट पड़ा. मतदान के 8 घंटों में 68.96 प्रतिशत वोट अपनेआप में एक रिकॉर्ड है.

यह भी पढ़ें-

MP Chunav: कांग्रेस ने उग्रवाद, नक्सलवाद की समस्या दी, सीएम योगी ने शाजापुर से साधा विपक्ष पर निशाना

Latest News

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल के दाम जारी, जानें आपके शहर में क्या है रेट?

Petrol Diesel Prices: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर देती है. प्रतिदिन की...

More Articles Like This