Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. इसकी जानकारी डीएमआरसी ने ट्वीट कर के दी. ये बदलाव केवल 12 नवंबर को होगा, यानी दीपावली के दिन मेट्रो संचालन की टाइमिंग में बदलाव रहेगा.
कब से चलेगी मेट्रो
आपको बता दें कि दिवाली के दिन मेट्रो के संचालन के समय में बदलाव किया है. 12 नवंबर को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के साथ अन्य सभी मेट्रो लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों पर रात 11 बजे के जगह रात 10 बजे आखिरी मेट्रो चलेगी. इसी के साथ डीएमआरसी के अनुसार मेट्रो ट्रेन सेवाएं सुबह छह बजे से और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सुबह 4:45 बजे से शुरू होंगी.
यह भी पढ़ें-
Dhanteras 2023: जानिए धनतेरस के दिन क्यों खरीदनी चाहिए झाड़ू, क्या है इसका महत्व और खास वजह
दिवाली पर आखिरी मेट्रो ट्रेन सेवा 12 नवंबर 2023 को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से रात 10:00 बजे शुरू होगी। इस रविवार को सभी लाइनों/खंडों पर मेट्रो ट्रेन सेवाएं सुबह 06:00 बजे से और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सुबह 4:45 बजे से शुरू होंगी: DMRC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2023
डीएमआरसी ने किया ट्वीट
जानकारी दें कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने ट्वीट करते हुए लिखा, “दिवाली पर आखिरी मेट्रो ट्रेन सेवा 12 नवंबर 2023 को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से रात 10:00 बजे शुरू होगी. इस रविवार को सभी लाइनों/खंडों पर मेट्रो ट्रेन सेवाएं सुबह 06:00 बजे से और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सुबह 4:45 बजे से शुरू होंगी.”