Ajab Gajab News: शराब का सेवन सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है. इस बात की जानकारी शराब के बॉटल पर भी लिखी होती है. सेहत के लिए हानिकारक होने के बावजूद भी लोग इसका सेवन करते हैं. लोगों को शराब पीने का केवल बहाना चाहिए. कोई दिल टूटने के कारण शराब पीता है कोई खुशी को सेलिब्रेट करने के लिए शराब का सेवन करता है.
ऐसे में एक रिसर्च में इस बात का भी जानकारी सामने आई है कि कहां के लोग शराब का सेवन करते हैं. अगर आप अमेरिका को लेकर ऐसा सोच रहे हैं को आपको बता दें कि आप गलत हैं.
कहां के लोग करतें हैं शराब का सबसे ज्यादा सेवन
भारत के साथ विदेशों में लोगों को आपने शराब का सेवन करते हुए देखा होगा. ऐसा लगता है कि इंग्लैंड या अमेरिका के लोग सबसे ज्यादा शराब का सेवन करते हैं. हालांकि जो दिखता है वो वास्तव में ऐसा है नहीं. रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है कि लिस्ट का टॉपर बना है डेनमार्क. इस देश के लोग सबसे ज्यादा मात्रा में शराब का सेवन करते हैं.
यह भी पढ़ें- हिमंत बिस्वा सरमा ने नीतीश कुमार पर कसा तंज, बोले- ‘वो अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं, उनको आराम दिया जाए’
भारत का नंबर कहां
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार रिसर्च में ये बात सामने आई है कि डेनमार्क से ज्यादा शराब का सेवन किसी भी देश में नहीं होता है. वहीं, बात करें तुर्की की तो इस देश के महज 3 प्रतिशत लोग ही शराब का सेवन करते हैं. जानकारी दें कि ये सर्वे उस दौरान किया गया था, जब ब्रिटेन में लोगों के अंदर अल्कोहल कंजम्प्शन की लत में इजाफा देखा गया.
वहीं, इस रिसर्च में भारत को भी शामिल किया गया था. जिसमे पता लगा कि भारत इस लिस्ट में काफी नीचे है. तुर्की और इंडोनेशिया के बाद भारत का नंबर आता है. भारत में ग्रामीण इलाकों में शराब का सेवन किया जाता है. वहीं, रिसर्च में इस बात की भी जानकारी सामने आई है कि सिगरेट के सेवन में यूके काफी पीछे है.