Varanasi News: वाराणसी के बड़ागांव ब्लाक में समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों सहित जिला समन्वयकों की टीम ने हाल ही में जनपद के 100 से अधिक विद्यालयों का निरीक्षण किया. जनपद के कई प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों में अनियमितताएं पाई गईं. इस दैरान टीम ने 17 अनुपस्थित मिले अध्यापकों का एक दिन का वेतन काटा. साथ में एक प्रधानाध्यापक को निलंबित भी किया गया. प्रधानाध्यापक विद्यालय प्रांगण में कान में मोबाइल फोन का इयर फोन लगा कर आराम फरमा रहे थे.
इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. अरविंद कुमार पाठक ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हरहुआ ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय मधेपुर में निरीक्षण के दौरान कई प्रकार की अनियमितताएं पाई गईं. निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक कान में मोबाइल फोन का इयर फोन लगा आंख बंद करके आराम फरमा रहे थे. इस वजह से उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. वहीं, उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित कर दी गई.
यह भी पढ़ें- इस देश के लोग करते हैं सबसे ज्यादा शराब का सेवन, जानिए किस नंबर पर है भारत
विद्यालय में मिली अनियमितताएं
निरीक्षण के दौरान इस बात की जानकारी सामने आई है कि प्रधानाध्यापक और विज्ञान के अध्यापक द्वारा विज्ञान विषय में 21 में से केवल 3 पाठ ही पढ़ाया गया है. विज्ञान के विषय में बच्चों को काफी कम ज्ञान है. विद्यालय परिसर में रनिंग वाटर सिस्टम की व्यवस्था ही नहीं थी.
बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पठन-पाठन में अध्यापक रुचि नहीं ले रहे हैं. वहीं, बड़ागांव में औचक निरीक्षण के दौरान शिक्षामित्र, अनुदेशक और सहायक अध्यापकों के साथ कुल 17 लोग अनुपस्थित मिले. इस वजह से उनका उस दिन का वेतन काट दिया गया.
यह भी पढ़ें- UPPSC RO-ARO पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने का अंतिम मौका, तुरंत सबमिट करें फॉर्म
उधर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय इंद्रावर का भी निरीक्षण किया. यहां पर पाया गया कि ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत प्रधानाध्यापक एवं अध्यापकों द्वारा रुचि लेकर कोई कार्य नहीं किया गया. इस वजस से विद्यालय की स्थिति काफी खराब है. इस लापरवाही के चलते. प्रधानाध्यापक एवं समस्त स्टाफ का वेतन रोकते हुए निर्देशित किया गया. साथ ही एक सप्ताह के भीतर रंगाई पुताई कराने के साथ सभी कमियों को पूरा करने का निर्देश दिया गया है.