MP Chunav 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज अपनी-अपनी ताकत झोंक रहे हैं. इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री सतना जिले पहुंचे. जहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होनें कहा कि आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है और कांग्रेस के गुब्बारे की हवा निकल गई.
आपको बता दें कि आज गुरुवार को पीएम मोदी ने विंध्य के सतना में जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने सतना, मैहर के सभी प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया. पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत बघेलखंडी यानी बघेली से की. उन्होंने कहा- “विंध्य के अपना सबै जने का राम राम” वहीं, इस दौरान विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
कांग्रेस पर साधा निशाना
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “राम मंदिर बन रहा है और पूरे देश में चर्चा है. अब सबके विकास का समय आया है. एमपी में गरीबों के लाखों घर बनाए गए हैं. मोदी घर देने की गांरटी देता है. एमपी के हर एक काम में कांग्रेस सरकार रोड़ा अटकाती थी और कांग्रेस ने राज्य को अंधेरे कुएं में धकेल दिया था. आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है. आपके वोट के कारण देश के दुश्मन का हौसला पस्त है. कांग्रेस की झूठ की गुब्बारे की हवा निकल गयी है.”
‘कांग्रेस आई, तबाही लाई’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- कांग्रेस के पास एमपी के विकास का कोई रोडमैप नहीं है. कांग्रेस का चेहरा थका और हारा हुआ है. जहां-जहां कांग्रेस आई वहां-वहां तबाही लेकर आई है. अगर आपने कांग्रेस को वोट किया तो केंद्र से मिलने वाली सभी मदद बंद कर दी जाएगी. कांग्रेस सरकार लोगों को पक्का मकान देने में विफल रही, लेकिन मोदी आपको पक्के मकान की गारंटी देता है.” उन्होंने आगे अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा, “इन दिनों मैं जहां भी जाता हूं, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की चर्चा होती है. हर तरफ खुशी की लहर है. अब रुकना नहीं है, थकना नहीं है और विश्राम का सवाल तो पैदा ही नहीं होता.”
कमलनाथ और दिग्गी पर निशाना
मध्य प्रदेश में पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता कमलनाथ और दिग्गविजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि “जब कांग्रेस का भ्रष्टाचार बंद किया तो मोदी को गाली दे रहे हैं. मोदी ने उनकी दुकानें बंद कर दी. इसलिए वो मुझे और देश को गाली दे रहे हैं. कांग्रेस आयी तबाही लाई, ये कांग्रेस आयी तो सारी योजना बंद कर देगी. आज दोनों नेता कपड़ा फाड़ने में लगे हैं. ये दोनों नेता अपने बेटे को सेट करने में पूरे एमपी को अपसेट करने में लगे है.”
ये भी पढ़ें- रामनगरी में हुई योगी कैबिनेट की मीटिंग, 14 अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर