Bhojpuri: एक्टर पवन सिंह ने दिखाया ‘घंटा’, जानिए किस वजह से किया ऐसा

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pawan Singh New Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह को पावर स्टार के तौर पर जाना जाता है. इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर पवन सिंह की नई फिल्म ‘हर हर गंगे’ का डंका बज रहा है. फिल्म रिलीज के साथ तमाम इतिहास दर्ज करने में लगी है. पवन सिंह की इस फिल्म को दर्शकों का प्यार मिल रहा है. फिल्म में एक से बढ़कर एक गाने हैं. फिल्म का नया गाना हाल ही में रिलीज किया गया है. गाने के बोल ‘घंटा’ है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस गाने को पवन सिंह ने ओम झा के साथ मिलकर गाया है.

यह भी पढ़ें- Kamal Haasan की ये Upcoming films जल्द करेंगी कमाल, Kalki 2898 AD इंडियन 2 धमाल मचाने को तैयार

पवन सिंह का नया गाना रिलीज
पवन सिंह की फिल्म ‘हर हर गंगे’ का नया गाना रिलीज किया गया है. इस गाने को ‘डीआरजे रिकॉर्ड्स भोजपुरी’ के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. इस गाने की चर्चा फिल्म के रिलीज से पहले से थे. जब फिल्म रिलीज हुई उसमे दर्शकों को ये गाना सुनने को मिला है. भोजपुरी दर्शक इस गाने का बेसब्री से प्रतिक्षा कर रहे थे. इस गाने की शूटिंग वाराणसी के अस्सी घाट पर की गई है.

गाने के माध्यम से पवन सिंह ने संदेश देने का काम किया है. इस गाने में पवन सिंह उन लोगों से सवाल करते नजर आ रहे हैं. जो गंगा किनारे गंदगी फैलाते हैं. वो लोगों से पूछते हैं कि अगर आप गंगा में गंदगी करेंगे तो आने वाले दिनों में गंगा जल का प्रयोग कैसे कर पाएंगे.

इस गाने के लिरिक्स को प्‍यारे लाल यादव ने लिखे हैं. गाने का संगीत ओम झा ने दिया है. पवन सिंह के नए गाने पर लोगों का शानदार प्यार बरस रहा है. आपको बता दें कि इस गाने को 8 नवंबर को रिलीज किया था. फिल्म 20 अक्टूबर से सिनेमा घरों में प्रदर्शित हो रही है. पवन सिंह के इस फिल्म में पावर स्टार के साथ स्मृति सिन्हा, अरविंद अकेला कल्लू, अमित तिवारी और अनुराधा सिंह प्रमुख भूमिका में हैं. फिल्म का गाना ‘घंटा’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ गंगा मिशन’ की थीम से प्रेरित है.

यह भी पढ़ें- Chhath Puja Songs: इन छठ के गीतों के बिना अधूरा है छठ का महापर्व, यहां देखिए प्रमुख गानों की लिस्ट

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This