OnePlus 12 Launch: जनवरी में लॉन्च होगा वनप्लस का ये फोन फ्लैगशिप फोन, जानिए इसके दमदार फीचर्स

Must Read

OnePlus 12 Launch: चीनी स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus अपने कस्टमर्स के लिए जल्द ही अपने प्रीमियम स्मार्टफोन OnePlus 11 5G  को भारत में लॉन्‍च करने वाली है. जानकारी के मुताबिक, यह डिवाइस आगामी जनवरी 2024 में लॉन्च होने की उम्‍मीद है. वहीं, अब वनप्लस 11 सीरीज के एक और स्मार्टफोन OnePlus 11R की लॉन्चिंग की खबरें भी सामने आ रही हैं.

दरअसल, OnePlus 11R की डिजाइन और स्पेसिफिकेशन की जानकारी लीक हो गई है. ऐसे में दावा किया जा रहा है कि इस फोन को स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 प्रोसेसर से लैस किया जाएगा. इतना ही नहीं फोन के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी और 100 वाट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा.

डिजाइन और डिस्प्ले

  • कंपनी ने इस डिवाइस में पहली बार X1 ओरिएंटल स्क्रीन लाने के लिए BOE के साथ साझेदारी की है.
  • डिवाइस के डिस्प्ले में 1,440 x 3,168 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन और 2,600 nits तक की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है.
  • DisplayMate ने इसकी ब्राइटनेस और कलर एक्युरेसी के लिए इसे A+ सर्टिफिकेट भी प्रदान किया है.
  • वहीं, इस डिवाइस के डिजाइन की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसे 64MP लेंस और एलईडी फ्लैश के साथ अपग्रेड किया जा रहा है. इसके अतिरिक्‍त इसमें आपको कर्व्ड कॉर्नर भी मिल सकते हैं.

स्टोरेज और प्रोसेसर

  • कई रिपोर्ट के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार वनप्लस 12 में 6.7-इंच डिस्प्ले होगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी.
  • इस डिवाइस में क्वालकॉम का लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 मिलेगा, जिससे 24 GB तक रैम और 1TB तक का स्टोरेज मिल सकता है.
  • वहीं, बैटरी की बात करें तो इसमें 100W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती के साथ 5400mAh तक की अपग्रेटेड बैटरी हो सकती हैं.

कैमरा

  • हाल ही में आई एक रिपोर्ट में पता चला है कि कंपनी इस डिवाइस में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसे हैसलब्लैड के साथ सह-विकसित किया जाएगा.
  • इसके अलावा इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 64MP टेलीफोटो कैमरा हो सकता है. सेल्फी के लिए इस डिवाइस में 32MP का कैमरा दिया जा रहा है.
  • कंपनी ने कहा कि डिवाइस का एक कैमरा Sony LYT 808 सेंसर होगा, जिसे सबसे पहले कंपनी के फोल्डेबल फोन OnePlus Open में पेश किया गया था.

ये भी पढ़े:-सालों से अटके कानपुर रिंग रोड का रास्‍ता साफ, मंधना में बनेगा 50 फुट ऊंचा फ्लाईओवर

Latest News

Maharashtra: जालना में भीषण हादसा, बस-ट्रक की टक्कर, 6 की मौत, कई घायल

Maharashtra: महाराष्ट्र से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. यहां शुक्रवार की सुबह बस और ट्रक की...

More Articles Like This