Ayodhya Deepotsav: राम की नगरी अयोध्या में भव्य और दिव्य दीपोत्सव की तैयारी हो गई है. आज अयोध्या में अनोखा नजारा देखने को मिलेगा. आज का मुख्य कार्यक्रम राम की पैड़ी पर होगा. जिसमें राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी और कुछ कैबिनेट मंत्री मौजूद रहेंगे. इस बार भी 21 लाख दीये जलाकर पर्यटन विभाग विश्व रिकॉर्ड बनाएगा. इसी क्रम में पर्यटन विभाग और अयोध्या जिला प्रशासन ने एक नया प्रयास भी किया है. अब लोग घर बैठे भी दीपोत्सव में शामिल हो सकेंगे.
होली अयोध्या ऐप पर करें दीपदान
पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने बताया कि ‘होली अयोध्या’ नाम के एप से आम लोग आसानी से घर बैठे अयोध्या के दीपदान में शामिल हो सकेंगे. ऐप एंड्रायड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर मौजूद है. दीपोत्सव (Ayodhya Deepotsav) के बाद पर्यटन विभाग संबंधित व्यक्ति के पते पर दीया, प्रसाद और सरयू का जल भी प्रसाद के तौर पर भेजेगा.
इतने पैसे करने होंगे खर्च
मुकेश मेश्राम ने बताया कि ऐप से तय की सहायता राशि देकर कोई भी दीये जलवा सकता है. कोई भी व्यक्ति अपने, परिजनों के नाम से एक से लेकर 51 दीये तक बुक करा सकते हैं. 101 से 1,100 रुपये तक के चार पैकेज में पहला पैकेज 101 रुपये का है, जिसमें एक दीप प्रज्वलित किया जाएगा. साथ ही इसका प्रमाण डिजिटल रूप से श्रद्धालु के नाम से भेजा जाएगा. दूसरा पैकेज 251 रुपये का है, जिसमें 11 प्रज्वलित होंगे और प्रमाण के रूप में जले हुए दीपों के साथ रामजन्मभूमि का प्रसाद कूरियर से भेजा जाएगा. तीसरा पैकेज 501 रुपये का है, जिसमें 21 दीप प्रज्वलित किए जाएंगे और दीपों के साथ प्रसाद, रामनामी गमछा, सरयु का जल दानदाता को भेजा जाएगा. चौथे पैकेज 1,100 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा, जिसमें 51 दीप जलाए जाएंगे. इसमें दीपों के अतिरिक्त रामलला का प्रसाद, रामनामी गमछा, सरयू जल के साथ राममंदिर का मॉडल भेजा जाएगा.
पूरी अयोध्या में जलेंगे 25 लाख दीये
पूरी अयोध्या में लगभग 25 लाख दीये जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की योजना है. इनमें सिर्फ राम की पैड़ी के 51 घाटों पर 21 लाख दीये जलेंगे. इस कार्यक्रम में अलग-अलग जगहों के लोग शामिल होंगे. इनमें झारखंड के पाकुर जिले के 48 जनजातीय लोग भी होंगे. बताया गया कि ये जनजातीय लोग पर्वतीय क्षेत्रों में निवास करते हैं और दीपोत्सव में शामिल होने ये नंगे पैर आने वाले हैं. इन्हें झारखंड प्रदेश श्री राम जानकी चैरिटेबल सर्विस ट्रस्ट दीपोत्सव में सम्मिलित होने भेज रहा है. इनके अलावा 50 देशों के मेहमान भी इस समारोह में शिरकत करेंगे. वहीं इसमें करीब 25 हजार स्वयंसेवक शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें :- 12 November Ka Panchang: दीपावली का पंचांग, जानिए लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय