Jewellery Care Tips: भूलकर भी साथ न रखें सोने-चांदी के जेवर, वरना सारा गहना हो जाएगा बर्बाद
Jewellery Care Tips: सोने-चांदी के जेवर काफी महंगे आते हैं. ऐसे में उनका खास ख्याल रखना चाहिए.
अगर आप इतनी केयर के बावजूद ये भूल करते हैं, तो ये आपको काफी महंगा पड़ सकता है. आइए बताते हैं इसके पीछे की वजह.
दरअसल, फाइन हो या सटर्लिंग सिल्वर, दोनों ही टार्निश हो सकती हैं. ये ऐसी धातु है जिसके सतह की चमक समय के साथ कम हो सकती है. ऐसा ऑक्सीडेशन के चलते होता है.
इसके अलावा चांदी रिएक्टिव मेटल भी है. जब ये किसी दूसरे मेटल के संपर्क में आता है, तो ये कंपोनेंट्स रिएक्ट करते हैं.
गोल्ड नॉन-रिएक्टिव मेटल की कैटिगरी में आता है. अगर इसके पास कोई धातु रखी जाए, तो ये किसी तरह का रिएक्ट नहीं करता.
सोने और चांदी के जेवर को साथ में बिना किसी लेयर के स्टोर कर सकते हैं. इसमें कोई दिक्कत नहीं, लेकिन ऐसा केवल शॉर्ट ड्यूरेशन के लिए हो.
अधिक समय तक दोनों को साथ रखने पर चांदी रिएक्ट करेगा. आप नजर आएगा कि सोने की चमक भी धीरे-धीरे कम होने लगी है. वहीं, सिल्वर जूलरी पर हल्की गोल्डन परत आने लगेगी.
इसका मतलब ये है कि दोनों में रिएक्शन शुरू हो गया है. इससे उनकी प्रॉपर्टीज डैमेज हो रही है. बावजूद इसके ध्यान न देने पर गहने का रियल लुक भी बर्बाद हो जाएगा.
ऐसे में आपको जूलरी का पुराने रूप में लौटाने के लिए अच्छी-खासी कीमत भी चुकानी पड़ेगी. इनमें हीरे ही क्यों न जड़े हों, लेकिन इनकी रिसेलिंग में परेशानी होगी.
अगर आपके पास ज्यादा स्पेस नहीं है, तो दोनों मेटल से गहनों को अलग-अलग जगह सुरक्षित तरीके से रख सकें, तो टेंशन की कोई बात नहीं. जरूरत है बस सही कपड़े और बॉक्स की.
ऐसा बॉक्स हो, जो इन दोनों मेटल को एक-दूसरे के संपर्क में आने से रोके. इस तरह आपको दोनों मेटल्स के रिएक्ट करने का कोई डर नहीं रहेगा.