Virat Kohali: 50वां शतक लगाकर विराट ने सचिन को छोड़ा पीछे, अपने नाम किया ये रिकॉर्ड

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Virat Kohali Century: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज विश्वकप का पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच मुकबला खेला जा रहा है. ऐस में विराट कोहली ने एक इतिहास रच दिया है. विराट कोहली क्रिकेट के भगवान यानी सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए हैं. दरअसल, विराट कोहली ने ‘क्रिकेट के भगवान’ के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. आज विश्वकप के सेमीफाइनल में विराट कोहली का विस्फोटक अंदाज देखने को मिला है.

आपको बता दें विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में 50वां वनडे शतक जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. विराट कोहली इसी के साथ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. अभी तक ये नाम सचिन तेंदुलकर के नाम था. इस रिकॉर्ड को विराट कोहली ने तोड़ दिया है.

जानकारी दें कि बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने वनडे इंटरनेशनल करियर में कुल 49 शतक लगाए थे. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज विराट कोहली ने क्रिकेट के भगवान का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया. वहीं, आज के मैच को कोहली ने यादगार बना दिया. आज से पहले किसी बल्लेबाज ने वनडे मैच में अब तक 50 शतक नहीं जड़ा है. विराट कोहली मे अपने नाम ये रिकॉर्ड आज दर्ज कर लिया. आज विश्वकप के सेमी फाइनल में विराट ने 113 रनों की धमाकेदार पारी खेली और एक नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है. मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम इसका साक्षी बना है.

यह भी पढ़ें- IND vs NZ: 4 साल पुराना हिसाब चुकता करने उतरेगी टीम इंडिया, जानिए वानखेड़े स्‍टेडियम की पिच रिपोर्ट

वनडे इतिहास के शतक का रिकॉर्ड

  • विराट कोहली (भारत) – 50
  • सचिन तेंदुलकर (भारत) – 49
  • रोहित शर्मा (भारत) – 31
  • रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 30
  • सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) – 28
  • हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका) – 27
Latest News

टेलर स्विफ्ट के बाद अब Kamala Harris को मिला ओपरा विन्फ्रे का समर्थन

US Polls: अमेरिका में 05 नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव को होने है. हॉलीवुड सेलिब्रिटी अपने पसंदीदा...

More Articles Like This