नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई अपनी जान

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Fire In New Delhi-Darbhanga Superfast Express: देश में ट्रेन हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब उत्तर प्रदेश के इटावा से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर नई दिल्ली-दरभंगा (02570) एक्सप्रेस की बोगियों भीषण आग की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि ये हादसा इटावा के सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच रही हैं. बोगी में लगी आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही हैं.

इस घटना को लेकर रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली इनपुट के अनुसार जब ट्रेन सराय भूपत स्टेशन से गुजर रही थी तो स्टेशन मास्टर ने स्लीपर कोच में धुआं देखा था. इसके बाद स्टेशन मास्टर ने ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड को धुएं की सूचना देकर ट्रेन रुकवाई. ट्रेन रुकने के साथ ही यात्रियों को बाहर निकाला गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस कोच में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे. हालांकि ये आग किस वजह से इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.

Latest News

Stock Market: तेजी के साथ शेयर बाजार की शुरुआत, जानें सेंसेक्स-निफ्टी की ओपनिंग लेवल

Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला. बॉम्बे स्टॉक...

More Articles Like This