Hair Care Tips: ये फूल बालों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं, सफेद बाल हो जाएंगे घने और काले

Hair Care Tips: जब हमारे बाल सफेद होने लगते हैं, तो कई बार हमें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. 

इसलिए आज हम आपको सफेद बाल की समस्या से बचने के लिए कारगर उपाय बताने जा रहे हैं.

त्वचा और बालों के लिए गुड़हल के फूल बेहद फायदेमंद होता है. अगर इसका सही इस्तेमाल करें, तो बालों की कायापलट हो सकती है.

गुड़हल के फूल में फ्लेवोनॉइड्स और अमीनो एसिड्स होते हैं, जो बालों के लिए अच्छे होते हैं. इसे लगाने से बालों के सफेदपन से बचा जा सकता है. क्योंकि इसमें कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं.

सफेद बालों को काला बनाने में भी गुड़हल का फूल असर दिखाता है. सफेद बाल पर इसे लगाएं, तो कुछ ही दिनों में आपको फायदा नजर आने लगेगा.

बालों से डैंड्रफ दूर करने में गुड़हल के फूल काफी फायदे होता हैं. इसे लगाने से डैंड्रफ की परेशानी को दूर किया जा सकता है. इसे लगाने से डैंड्रफ जड़ से खत्म होते हैं.

अगर आपके बाल रुखे-सूखे है तो आज से ही इसे लगाना शुरू कर दें. इससे बालों की काया पलट सकती है.

बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए हफ्ते में 2 बार गुड़हल के फूल को बालों में लगाएं. इससे आपके वालों में शायनिंग आती है. 

आप नॉर्मल तेल की जगह गुड़हल तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपके बालों की अच्छी ग्रोथ होती है.

(Disclaimer: यहां दी गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)