JIPMER में ग्रुप ए,बी,सी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का आखिरी मौका, झटपट भरें फॉर्म

Must Read

JIPMER Recruitment 2023: जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) पुडुचेरी में ग्रुप ए, बी और सी पदों पर भर्ती के लिए चल रही है जि‍सकी आज अंतिम तिथि है. ऐसे में जिन भी उम्‍मीद्वारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वो इसके आधिकारिक भर्ती पोर्टल jipmer.edu.in  के जरिए ऑनलाइन फॉर्म भरकर सबमिट कर सकते है.

परीक्षा का वि‍वरण

जिपमेर मेडिकल कॉलेज में ग्रुप ए, बी, सी पदों पर भर्ती परीक्षा 02 दिसंबर, 2023 को आयोजित की जानें वाली है. वहीं परीक्षा के लिए रजिस्‍टर्ड उम्‍मीद्वार 24 नवंबर 2023 से परीक्षा हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे. बता दें कि इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 97 खाली पदों को भरना है, जिसमें ग्रुप ए के लिए 31 पद, ग्रुप बी के लिए 64 पद और ग्रुप सी के लिए 05 पद शामिल है.

ये भी पढ़े:-Indian Railway में 10वीं, ITI पास के लिए नौकरी का मौका, बिना परीक्षा होगा सलेक्‍शन

परीक्षा के लिए आवेदन शुल्‍क

इन पदों के लिए सामान्य,ईडब्ल्यूएस,ओबीसी श्रेणी के आवेदकों को आवेदन शुल्‍क के तौर पर 1500 रुपये देना होगा, जबकि एससी/एसटी श्रेणी के लिए 1200 रुपये वहीं, पीडब्ल्यूबीडी (बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति) श्रेणी के उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा.

JIPMER Recruitment 2023: दिसंबर में होगी परीक्षा

बता दें कि इस भर्ती के लिए हॉल टिकट 24 नवंबर को जारी किया जाएगा. अभ्‍यर्थी इस बात का खास ख्‍याल रखें कि प्रवेश पत्र केवल ऑनलाइइन मोड में ही डाउनलोड किए जा सकेंगे. इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 2 दिसंबर, 2023 को किया जाएगा. इसके अतिरिक्‍त इस वैकेंसी के लिए आयोजित होने वाले स्किल टेस्ट और इंटरव्यू राउंड की तिथियों का भी जल्‍द ही ऐलान कर दिया जाएगा. 

ये भी पढ़े:-UPPSC APS Recruitment 2023: यूपी में अपर निजी सचिव बनने का आखिरी मौका, तुरंत करें आवेदन

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This