HPPSC SET 2023: हिमाचल प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट आज, जानिए कहां होगा एग्जाम

Must Read

HPPSC SET 2023: हिमाचल प्रदेश स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (HP State Eligibility Test) के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. वहीं, हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (Himachal Pradesh Public Service Commission) आज यानी 17 नवंबर, 2023 को इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो को बंद कर देगा.

राज्य पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्‍मीद्वार इसके ऑफिशियल वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट कर सकते है. बता दें कि अंतिम तिथि के समाप्‍त होने के बाद उन्हें दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा.

HPPSC SET 2023: आवेदन के लिए शुल्‍क

वहीं, इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क के तौर पर 1150 रुपये देने होंगे. जबकि हिमाचल प्रदेश के जनरल ईडब्ल्यूएस/अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन-क्रीमी लेयर) के लिए यह शुल्‍क 600 रुपये तय किया गया है. तथा हिमाचल प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और बीपीएल श्रेणी से ताल्लुक रखने वाले अभ्यर्थियों को यह फॉर्म भरने के लिए केवल 325 रुपये का ही भुगतान करना होगा.

इन पदों पर भर्ती के लिए का भुगतान करने के समय उम्‍मीद्वार डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ही किया जाना चाहिए. हालंकि इस संबंध में परीक्षा की बधिक जानकारी के लिए उम्मीद्वारों को HPPSC कीआधिकारिक भर्ती पोर्टल पर विजिट कर सकते है.

ये भी पढ़े:-JIPMER में ग्रुप ए,बी,सी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का आखिरी मौका, झटपट भरें फॉर्म

इन सेंटरों पर होगी परीक्षा

बता दें कि हिमाचल प्रदेश स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (HP State Eligibility Test) का आयोजन बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, धर्मशाला, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और ऊना में किया जाएगा.

आयोग की तरफ से जारी की गई सूचना में कहा गया कि उम्मीदवारों द्वारा अपने संबंधित ऑनलाइन आवेदन पत्र पर दी गई जानकारी, जैसे, उम्मीद्वार का नाम, संपर्क/पता विवरण, श्रेणी, पीडब्ल्यूडी स्थिति, शैक्षणिक योग्यता, विवरण, जन्मतिथि, परीक्षा केंद्र का विकल्प आदि को ही आखिरी माना जाएगा. वहीं, ऑनलाइन आवेदन पत्र की आखिरी तिथि के समाप्‍त होने के बाद ऐसे विवरणों में परिवर्तन के लिए एचपीपीएससी द्वारा किसी भी परिस्थिति में इस पर विचार नहीं किया जाएगा.

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This