Chhath: नहाय-खाय के साथ आज से छठ पूजा शुरू, घाटों पर उमड़ी व्रतियों की भारी भीड़, देखिए तस्वीरें
आज से लोकआस्था के महापर्व छठ की शुरुआत हो गई. नहाय खाय को लेकर सुबह से ही छठ व्रती नदी घाट पर पहुंच गए हैं.
नहाय खाय पर बिहार के अलग-अलग जिलों में अलग-अलग तरह के नजारे दिखे हैं.
बिहार के सभी जिलों में छठ को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. गंगा घाट सहित अन्य नदियों, तालाब और पोखर पर छठ की तैयारी हो चुकी है.
नहाय खाय पर छठ व्रतियों ने गंगा स्नान तो किया ही, साथ ही प्रसाद बनाने वाले बर्तन को धोकर गंगाजल भी ले गए.
व्रतियों ने नदी में स्नान कर घाट छठी मैया और सूर्य देव की पूजा भी की.
छठ व्रती महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर भी लगाया. घाटों पर अलग नजारा दिखा.
आज के दिन कद्दू भात प्रसाद के रूप में खाते हैं. चना दाल के साथ और भी कुछ चीजें बनाई जाती हैं.
नहाय खाय के दिन कद्दू की सब्जी के अलावा पकोड़े भी लोग बनाते हैं.
छठ व्रतियों के खाने के बाद प्रसाद में दूसरों को भी खिलाया जाता है.
पूजा पाठ करने के बाद महिलाएं नहाय खाय का प्रसाद बनाने के लिए घर लौटीं.
छठ महापर्व की महानता है कि घर के सभी सदस्यों की इसमें पूरी भागीदारी रहती है.