Cricket World Cup: क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को देखने के लिए भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. वहीं मुंबई से भी क्रिकेट देखने के शौकीन लोग अहमदाबाद जाएंगे. ऐसे में लोगों को यात्रा के दौरान दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए रेलवे ने क्रिकेट स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है. यह ट्रेनें 18 नवंबर को मुंबई में अलग-अलग स्टेशनों से अलग-अलग समय पर अहमदाबाद के लिए रवाना होंगी.
Cricket World Cup: मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलेंगी ट्रेनें
यात्रियों की सुविधा और यात्रा की मांग को पूरा करने के उद्देश्य से पश्चिम रेलवे ने विशेष किराए पर मुंबई और अहमदाबाद के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनें चलाने फैसला किया है, जिसकी जानकारी पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. ऐसे में आइए जानते है इन ट्रेनों का विवरण के बारे में.
बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल (09001/09002)
ये ट्रेन शनिवार 18 नवंबर को 23:45 बजे बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी और अगले सुबह 07:20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. इसी प्रकार अहमदाबाद-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल (09002) सोमवार 20 नवंबर को सुबह 04:00 बजे अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 12:10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. रास्ते में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत और वडोदरा आदि स्टेशनों पर रुकेगी.
मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल (09049/09050)
मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद स्पेशल (09049) शनिवार यानी 18 नवंबर की रात 23:55 बजे मुंबई सेंट्रल से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 08:45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. इसी तरह अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल स्पेशल (09050) 20 नवंबर को सुबह 06:20 बजे अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 14:10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. रास्ते में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच और वडोदरा आदि स्टेशनों पर रुकेगी.
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल (01153/01154)
यह ट्रेन 18 नवंबर की देर रात 22:30 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से प्रस्थान करेगी. जो अगले दिन सुबह 06:40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. वहीं अहमदाबाद-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल (01154) 20 नवंबर को 01:45 बजे अहमदाबाद से होगी और उसी दिन 10:35 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल पहुंचेगी. ये ट्रेन दोनों दिशाओं में दादर, ठाणे, वसई रोड, सूरत और वडोदरा स्टेशनों पर विराम करेगी.
यहां से प्राप्त करें अधिक जानकारी
इन ट्रेनों की बुकिंग सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर 18 नवंबर 2023 से शुरू होगी. सभी क्रिकेट स्पेशल ट्रेनें विशेष किराये पर विशेष ट्रेन के रूप में चलेंगी. इन ट्रेनों के संबंध में अधिक जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं.