Rajasthan Road Accident: राजस्थान के चुरू से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस सड़क हादसे में 5 लोगों के मौत की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि मृतकों में सभी पुलिसकर्मी थे. इस घटना में दो लोग घायल भी हुए हैं. अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मियों की गाड़ी सुजानगढ़ सदर थाना क्षेत्र में सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत की खबर है. घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है.
हादसे में 5 पुलिसकर्मियों की मौत
चुरू जिले में हुए हादसे को लेकर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिसकर्मियों को लेकर जा रहा वाहन सुजानगढ़ सदर थाना क्षेत्र में सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गया. बताया जा रहा है कि सभी पुलिसकर्मी एक चुनावी सभा में लगी ड्यूटी के बाबत जा रहे थे. इस हादसे पर सूबे के सीएम अशोक गहलोत ने दुख जताया है.
उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘आज सुबह-सुबह चूरू के सुजानगढ़ सदर क्षेत्र से वाहन दुर्घटना में पुलिसकर्मियों के हताहत होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. इस हादसे में दिवंगत सभी पुलिसकर्मियों के परिजनों के साथ हमारी गहन संवेदना है. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.’ बता दें कि मृतकों में एसआई रामचंद्र, कॉनस्टेबल कुम्भाराम, सुखराम, थानाराम, हेड कॉन्स्टेबल सुखाराम शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- Chhath puja 2023: छठ पूजा में क्यों देते हैं ढलते सूर्य को अर्घ्य, जानिए इसके पीछे की खास वजह
हादसे की जांच कर रहे अधिकारी
जानकारी दें कि इस हादसे में घायल दो पुलिसकर्मियों का उपचार अस्पताल में चल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह करीब 6 बजे ये हादसा हुआ है. हादसा चुरू-नागौर बोर्डर पर कानूता गांव के पास हुआ. बताया जा रहा है कि नागौर से पुलिस के जवान चुरू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में जा रहे थे. पुलिस के जवानों की वहां पर ड्यूटी लगी थी. इस दौरान रास्ते में ही उनका वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया. इस हादसे में 5 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई तो वही दो पुलिसकर्मी घायल हो गए.