सिंपल कुर्ती को देना चाहती हैं हैवी लुक? कैरी करें ये दुपट्टे, दिखेंगी खूबसूरत

Must Read

Fashion Tips: पहले के समय में दुपट्टे को म‍हिलाओं की लाज से जोड़ कर देखा जाता था, लेकिन आज के समय में इसे फैशनेबल और क्‍लासी लुक के तौर पर देखा जा रहा है. अगर आपको सूट पहनना पसंद हैं तो आप एक दुपट्टे से अपने पूरे लुक को ए‍थेनिक, आकर्षक और क्लासी बना सकती हैं.

आजकल ट्रेडिशनल आउटफिट्स में प्लेन या हल्के डिजाइन वाली कुर्ती और सूट काफी ट्रेंड में हैं. कभी-कभी ये कुछ आउटफिट्स ज्यादा ही सिंपल लुक देते हैं. ऐसे में आप कुछ खास दुपट्टों को अपने कलेक्‍शन में शामिल कर सकती हैं. अपनी सिंपल कुर्ती और सूट के साथ कैरी करके हैवी लुक पा सकती हैं.

हैवी लुक पाने के कुछ आसान Fashion Tips

फ्लोरल प्रिंट दुपट्टा

यह दुपट्टा लड़कियों और ऑफिस गर्ल के बीच काफी पसंद किया जाता है. इसमें खास बात यह है कि यह दुपट्टा काफी हल्का होता है, जिसे कैरी करना आरामदायक है. इसके साथ ही अगर यह दुपट्टा ऑर्गेंजा फैब्रिक में हो तो और भी अच्‍छा लुक मिलता है.

बांधनी दुपट्टा

प्लेन कुर्ती के साथ सह दुपट्टा काफी स्टाइलिश और खूबसूरत लुक देता है. इसकी खासियत यह है कि इसे कैरी करने से आप लंबी दिखती हैं. साथ ही यह काफी हल्‍का होता है. इसे आप शॉल की तरह ड्रेप कर या बेल्ट के साथ कैरी कर सकती हैं.

फुलकारी दुपट्टा

फुलकारी दुपट्टा पंजाब की लोकप्रिय पारंपरिक संस्कृति का प्रतीक माना जाता है. पंजाब में नवविवाहिता के लिए यह बहुत ही शुभ माना जाता है. लेकिन आजकल आमतौर पर भी इसे कैरी किया जाने लगा है. यह दुपट्टा एक से बढ़कर एक खूबसूरत डिजाइन में उपलब्ध है और इसकी खास बात यह है कि यह हर रंग के साथ फबता है. यह दुपट्टा काफी चलन में है.

बनारसी दुपट्टा

यह दुपट्टा आपको रॉयल लुक देता है. सिंपल कुर्ती के साथ यह काफी हैवी लुक देता हैं. इससे आप किसी शादी या पार्टी में सबका ध्यान अपनी ओर खींच सकती हैं.

चंदेरी दुपट्टा

यह भी बनारसी दुपट्टे को टक्‍कट देता है. इसको भी कैरी करने से हैवी लुक मिलता है. यह आपकी हर डिजाइन की कुर्ती के साथ फिट बैठता है. यह आपको एक कंप्लीट एवं परफेक्ट लुक देता है. हैवी ईयररिंग के साथ कैरी करना बेस्‍ट हो सकता है.

एम्ब्रॉयडरी दुपट्टा

एम्ब्रॉयडरी दुपट्टे काफी ट्रेंड में हैं, खासतौर से गोल्डन एम्ब्रॉयडरी दुपट्टे. इनको अगर सफेद या काले रंग की कुर्ती के साथ कैरी किया जाए तो ये बेहद ही खूबसूरत नजर आते हैं. इसे कैरी करना ईजी है, इसलिए आप इनको कई रंगों में खरीद सकती हैं. इसे आप हर रोज पहन सकती हैं.

नेट का दुपट्टा

नेट का दुपट्टा काफी लाइट वेट होता है. इसे आप सिंपल कुर्ती के साथ ही डिजाइनिंग कुर्ती पर भी कैरी कर सकती हैं. बाजार में यह कई डिजाइन में मिल जाएगा. मार्केट से आप हैवी से हैवी एवं लाइट से लाइट डिजाइन में ले सकती हैं और अपनी साधारण सी कुर्ती को क्लासी लुक दे सकती हैं.  

ये भी पढ़ें :- रिश्‍ते को खूबसूरत बनाने के लिए सुबह उठते ही करें ये काम, कपल्‍स के बीच बढ़ेगा प्‍यार

Latest News

पांच दिन, तीन देश और 31 बैठकें…, कई मायनों में पीएम मोदी की ये विदेश यात्रा रही खास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हालिया पाँच दिवसीय तीन देशों का दौरा ऐतिहासिक और खास दोनों रहा. 16 से 21...

More Articles Like This