Rajasthan Election 2023: राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होना है. इससे पहले सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस राज्य में लगातार चुनाव प्रचार में लगी है. इसी कड़ी में आर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दौसा पहुंचे. यहां पर उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. राहुल गांधी ने इस दौरान बीजेपी पर जमकर प्रहार किया. इसी के साथ उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. राजस्थान में राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस अगर दौबारा राजस्थान में सरकार बनाती है तो वो महिलाओं के बैंक खातों में प्रति वर्ष 10,000 रुपये ट्रांसफर करेगी. उन्होंने इसी के साथ तमाम वादे किए.
बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
दौसा में राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं- देश में कोई जाति नहीं है, केवल गरीब हैं, जब पिछड़ों को रोजगार नहीं मिलता, जब दलितों को पीटा जाता है, जब आदिवासियों का अपमान होता है- तब आपने नहीं कहा कि जाति नहीं है. लेकिन जब हमने जाति जनगणना की बात की, उस दिन से देश में सिर्फ गरीब हैं और नरेंद्र मोदी जी एक अकेले OBC हैं. उन्होंने आगे कहा,”राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जनता से एक रुपया भी नहीं लिया. लेकिन वहीं मध्य प्रदेश में BJP सरकार ने अस्पतालों का निजीकरण कर दिया है, आपसे लाखों रुपए वसूले जाते हैं. हमारी योजनाओं का लगभग 50% पैसा OBC वर्ग के लोगों के पास जाता है, लेकिन मोदी सरकार में OBC वर्ग को कुछ नहीं मिलता.”
यह भी पढ़ें- PM Modi in Rajasthan: राजस्थान में पीएम मोदी का सीएम गहलोत पर तंज, कहा ‘3 दिसंबर कांग्रेस छूमंतर`
500 रुपये का होगा सिलेंडर
राजस्थान के दौसा में राहुल गांधी ने लोगों से कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर सिलेंडर 500 रुपये का होगा. उन्होंने कहा कि हमने पूरे राजस्थान में अंग्रेजी स्कूल बनाए हैं और वो काम आगे भी जारी रहेगा. इसी के साथ पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने पुरानी पेंशन योजना रद्द कर दी, लेकिन हमने इसे राजस्थान में लागू कर दिया है, जिससे लाखों लोगों को फायदा हुआ.