Chhath 2023: डूबते सूर्य को दिया गया अर्घ्य, देश भर से आईं मनमोहक तस्वीरें

छठ के तीसरे दिन देश भर के विभिन्न नदियों के किनारे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी

हर की पैडी समेत तमाम गंगा घाटों पर डूबते सूरज की उपासना के लिए लोग पहुँचे. 

पूरे देश की तरह धर्मनगरी हरिद्वार में भी छठ पूजा की धूम है. 

छठ के त्योहार मुख्य रूप से भगवान सूर्य और छठी माता की पूजा और उपासना का त्योहार है.

लोग छठी मैया के गीत गा कर पूजा अर्चना कर रहे हैं. 

नहाय खाय के साथ 17 नवंबर को छठ पर्व आरंभ हो गया था. 

छठ पर्व का दूसरा दिन यानी खरना 18 नवंबर को हुआ था.

आज शाम ढलते सूर्य को व्रतियों ने अर्घ्य दिया और सूर्य देव की उपासना की. 

कल सुबह यानी 20 नवंबर को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का संकल्प पूरा होगा. 

इस पर्व का व्रत रखने वाला व्यक्ति 36 घंटों तक निर्जला व्रत रखता है.

मान्यताओं के अनुसार  इस दिन सूर्य देव के साथ-साथ छठी मैया की भी पूजा की जाती है.