Naya Gorakhpur: ड्रीम प्रोजेक्ट ‘नया गोरखपुर’ को पूरा करने में जुटे अधिकारी, शहर विस्तार के लिए ये गांव चिन्हित

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Naya Gorakhpur: उत्तर प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट नया गोरखपुर परियोजना के तहत जमीन अधिग्रहण का काम तकरीबन पूरा किया जा चुका है. हालांकि इसके बाद भी फिर से एक बार गोरखपुर विकास प्राधिकरण किसानों से बात करने जा रहा है.

दरअसल, गोरखपुर में और 4 नए गावों को शामिल किया गया है. नया गोरखपुर परियोजना के अंतर्गत पहले ही 60 गावों से भूमि अधिग्रहण का काम पूरा किया जा चुका है. अब जीडीए ने एक बार फिर से 4 गावों को शामिल किया है. इन गावों को मिलाकार गोरखपुर का क्षेत्र विस्तार करने की तैयारी है.

गोरखपुर विस्तार के लिए 24 गावों को चिन्हित किया गया है. जानकारी हो कि सरकार की ओर से जमीन खरीदने को लेकर पहली किस्त भेजी जा चुकी है. नया गोरखपुर को लेकर चिह्नित 24 गांवों के किसानों के साथ जीडीए व राजस्व विभाग की टीम दो चरण की बात कर चुकी है.

यह भी पढ़ें- Chhath 2023: उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ पूरा हुआ छठ महापर्व, घाटों पर दिखी अद्भुत छटा

6,000 एकड़ भूमि को किया जाएगा अधिग्रहित
नया गोरखपुर के लिए लगभग 6,000 एकड़ भूमि अधिग्रहण की जानी है. जमीन खरीदने के लिए शासन ने पहली किस्त की धनराशि भी भेज दी है. शनिवार को गोरखपुर विकास प्राधिरण के उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने सचिव उदय प्रताप सिंह और संबंधित अधिकारियों के साथ कुसम्ही क्षेत्र के 4 गांवों का निरीक्षण किया. जायजा लेने के दौरान उन्होंनें अधिग्रहित की जाने वाले गावों की जमीनों को देखा. उन्होंने ले आउट का अवलोकन किया. इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने इंजिनियर्स से बात की और रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया.

इन गावों को किया गया चिन्हित
जानकारी दें कि गोरखपुर विकास प्राधिकरण की ओर से नया गोरखपुर विस्तार के लिए आस पास के 24 गावों को चिन्हित किया गया है. चिन्हित किए गए गावों में 12 गांव प्रस्तावित जंगल कौड़िया-जगदीशपुर फोरलेन बाईपास के बगल के हैं. वहीं, अन्य 12 गांव कुशीनगर रोड पर हैं. जीडीए की टीम ने इन गावों का निरीक्षण करने के दौरान इस बात की जानकारी जुटाई कि इन गावों में बड़े चक मौजूद हैं या नहीं. जीडीओ को एक ऐसे चक की तलाश है जिसका क्षेत्रफल बड़ा हो.

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This