Garuda Purana: पति और परिवार के लिए भाग्यशाली होती हैं ये महिलाएं, घर पर कराती हैं स्वर्ग का एहसास

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Garuda Purana: गरुण पुराण में हमारे जन्म से लेकर मरण तक के बारे में बताया गया है. ऐसी मान्यता है कि जो लोग गरुण पुराण के नियमों का पालन करते हैं, वे हमेशा खुशहाल रहते हैं. सनातन धर्म में घर की औरत को मां लक्ष्मी का रूप माना गया है. कहा जाता है कि एक अच्छी महिला के गुण घर को स्वर्ग और अवगुणों से भरी महिला घर को नरक बना देती हैं. ऐसे में आज हम आपको ऐसे भाग्यशाली महिलाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जो यदि आपके घर में हैं, तो आपके घर में मां लक्ष्मी का वास होगा और आप दिन रात तरक्की करेंगे.

दरअसल, गरुड़ पुराण में आदर्श और गुणी पत्नी की बारे में बताया गया है. गरुड़ पुराण के मुताबिक, जिन स्त्रियों में ये गुण पाए जाते हैं वो सौभाग्य का सूचक होती हैं.ऐसी महिलाएं न सिर्फ अपने पति के लिए लकी होती हैं, बल्कि ससुराल के लिए भी बहुत भाग्यशाली होती हैं. आइए गरुण पुराण के अनुसार जानते हैं भाग्यशाली पत्नी के गुणों के बारे में…

बहुत सौभाग्यशाली होती हैं ऐसे गुणों वाली स्त्रियां

गरुण पुराण के मुताबिक जिस घर में साफ-सफाई रहता है वहां मां लक्ष्मी का साक्षात वास होता है और उस घर में दिन रात तरक्की होती है. इसलिए जो महिला घर को साफ-सुथरा बनाए रखती है वो पति और परिवार के लिए भाग्यशाली होती है.

शास्त्रों के मुताबिक जो स्त्री घर पर आए रिश्तेदारों का आदर-सम्मान करती है वो गुणवान कहलाती है. स्त्रियों के इस गुण के चलते परिवार के मान सम्मान और समाजिक पद-प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी होती है.

जो स्त्री सीमित संसाधनों में घर को घर को अच्छी तरह से चलाती है. वे बहुत गुणवान होती है. ऐसी स्त्रियों के चलते घर में कलह-क्लेश नहीं होते और सुख-शांति बनी रहती है.

जो पत्नी पति की सही बातों को फॉलो करती हैं और उनका उनका मान रखती हैं. उस पति-पत्नी में कभी लड़ाई नहीं होती है और वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहता है. जिस घर में पति से प्यार करने वाली और घर के जिम्मेदारियों का निर्वहन करने वाली समझदार महिला होती है, वहां सदैव सुख-शांति बरकरार रहती है और वो घर स्वर्ग से कम नहीं होता है.

ये भी पढ़ें- Dev Deepawali 2023 Upay: देव दीपावली के दिन चुपके से करें ये उपाय, झमाझम होगी धन की बरसात

(Disclaimer: इस लेख में दी गई सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This