Power Crisis in UP: बहुत जल्द ही उत्तर प्रदेश में बिजली का संकट कम हो जाएगा. बता दें कि योगी सरकार 1600 मेगावॉट की नई उत्पादन इकाई ‘अनपरा-ई’ का निर्माण करेगी. इसके लिए सोमवार को निगम की बोर्ड मीटिंग में प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है.अब इसे स्वीकृति के लिए शासन को भेजा जाएगा.
जानिए क्या बोले पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष
दरअसल, उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन और राज्य विद्युत उत्पादन निगम के अध्यक्ष डॉ आशीष गोयल ने विद्युत उत्पादन निगम की समीक्षा बैठक की. बैठक में डॉ आशीष गोयल ने नयी तापीय परियोजनाओं ओबरा ‘सी’ (2×660 मेगावाट) और जवाहरपुर (2×660 मेगावाट) की प्रथम इकाई में चल रहे कोल फायरिंग ट्रायल से इकाईयों से नियमित रूप से बिजली उत्पादन शुरू करने के निर्देश दिए.
उन्होंने बताया कि ओवरा-सी की 660-660 मेगावाट और जवाहरपुर की 660-660 मेगावाट की नई इकाइयां हैं. इन दोनों जगह एक-एक इकाइयों में जल्दी ही विद्युत उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा. इन दोनों जगह की एक-एक इकाइयां अभी निर्माणाधीन स्थिति में हैं. ऐसे ही पनकी की 660 मेगावाट की 1 इकाई भी गर्मी के दिन में बिजली उत्पादन करने लगेगी. अनपरा की 500 मेगावाट की बंद चल रही इकाई की समस्याएं दूर कर ली गई हैं.
अधिशासी अभियंताओं को दी चेतावनी
बताते चले कि उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष आशीष गोयल ने सोमवार को एक मुश्त समाधान योजना एवं राजस्व वसूली में बेहतर परिणाम नहीं देने वाले 10 अधिशासी अभियंताओं को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि दिसंबर तक ओटीएस एवं विद्युत संबंधी कार्यो में सुधार न दिखाई देने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आशीष गोयल ने बताया कि विद्युत उत्पादन निगम में 43 लेखा लिपिक, 4 मुख्य रसायनज्ञ, 4 अपर निजी सचिव, 8 सहायक समीक्षा अधिकारियों, 30 कंप्यूटर सहायकों और 123 सहायक अभियंताओं की भर्ती हो चुकी है. जल्दी ही इन्हें कार्यभार सौंप दिए जाएंगे.
जानिए कितना आएगा खर्च
पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष आशीष गोयल के मुताबिक, इन इकाईयों के निर्माण में लगभग 18 हजार 624 करोड़ रुपये का खर्च होने का अनुमान है. इसे एनटीपीसी एवं उत्पादन निगम लि. के संयुक्त उपक्रम मेजा उत्पादन निगम लि. के अन्तर्गत स्थापित किया जाएगा. बताते चले कि अभी तक अनपरा में चार इकाइयां अनपरा-A, अनपरा-B, अनपरा-D की कुल 2630 मेगावॉट की हैं. जबकि अनपरा-सी 1200 मेगावाट की परियोजना है. वहीं, अनपरा E इकाई के निर्माण में करीब 18,624 करोड़ रुपये खर्च होगा.
ये भी पढ़ें- Akshay Navami 2023: अक्षय नवमी आज, जानिए कैसे करें आंवला के पेड़ की पूजा