Stock Market: सेंसेक्‍स-निफ्टी की शानदार ओपनिंग, जानें कैसी रहेगी बाजार की चाल

Must Read

Stock Market: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार ह‍रे निशान में ट्रेड करते दिख रहे हैं. वैश्विक बाजार से मिले अच्छे संकेतों का असर बाजार के प्रमुख इंडेक्स (Sensex-Nifty) पर नजर आ रहा है. गुरुवार बीएसई सेंसेक्स 150 अंक ऊपर चढ़कर 66,189 के लेवल पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी भी 50 से अधिक अंकों के उछाल के साथ 19,860 अंक पर ट्रेड करते दिख रहा है. शेयर बाजार (Stock Market) को बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में खरीदारी से सपोर्ट मिल रहा है. साथ ही निफ्टी में बजाज ऑटो 2% की तेजी के साथ टॉप गेनर बना है.

ये भी पढ़ें :- फिर उड़ी अभिषेक बच्चन और Aishwarya Rai के अलग होने की अफवाह, इस पोस्ट पर मचा बवाल

जानें आज कैसी रहेगी बाजार की चाल

ग्लोबल मार्केट से मिल रहे पॉजिटीव संकेतों के बीच आज यानी गुरुवार को शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. मतलब है कि आज बाजार का प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड करते नजर आएंगे. सुबह 8 बजे करीब,  Nifty भी मजबूती के साथ कारोबार करता दिखा. एनएसई निफ्टी 19900 के आसपास ट्रेड करते नजर आ रहा था.

बात करें एशियाई बाजार की तो आज इसमें मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है. हैंग सेंग 0.7 फीसदी नीचे गिरा, जबकि कोस्पी 0.3 फीसदी ऊपर उठा. अमेरिकी बाजार में बुधवार को तेजी देखने को मिली. क्रूड $80 के नीचे फिसलने के बाद $81 के पास आ गया है. इसके अलावा, 26 नवंबर को होने वाली OPEC+ बैठक स्थगित हो गई.

डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 150.12 अंक या 0.43% बढ़कर 35,238.41 पर, S&P 500 20.47 अंक या 0.45 बढ़ा. एसएंडपी 4,558.66 पर और नैस्डैक कंपोजिट 83.79 अंक या 0.59 प्रतिशत बढ़कर 14,283.77 के लेवल पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें :- Gold Silver Price Today: चांदी की कीमत में आई गिरावट, नहीं बढ़े सोने के दाम; जानिए भाव

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This