Cancelled Train List: नवंबर का महीना समाप्त होने को है. दिसंबर की शुरुआत के साथ ही घना कोहरा पड़ने की संभावना रहती है. इसके मद्देनजर रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है. घने कोहरे के कारण ट्रेनों के परिचालन में समस्याएं आती हैं. इस वजह से वो अपने गंतव्य तक समय पर नहीं पहुंच पाती हैं. इन बातों का ध्यान रखते हुए उत्तर रेलवे ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं.
रेलवे ने दिसंबर की शुरुआत से लेकर फरवरी के आखिरी तक कुल 62 ट्रेनों को रद्द किया है. बता दें कि इन ट्रेनों में दिल्ली से चलने वाली नौ ट्रेन हैं. वहीं, रेलवे ने इस दौरान 30 ट्रनों के फेरों को भी कम कर दिया है. वहीं, 6 ऐसी ट्रेन हैं जिनको केवल आधी दूरी के लिए चलाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- दमदार बैटरी और 12 GB रैम के साथ लॉन्च हुआ ये शानदार मोबाईल फोन, जानिए फीचर्स
लखनऊ से चलने वाली ट्रेनें भी कैंसल
जानकारी दें कि उत्तर रेलवे के मुख्य प्रवक्ता दीपक कुमार ने कैंसल ट्रेनों को लेकर जानकारी दी. उन्होंने इस बारे में बताया कि ठंड में कोहरे की वजह से ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ने की संभावना है. सही तरीके से ट्रेनों का संचालन हो सके इसको देखते हुए इस साल 62 ट्रेनों को 2 माह के लिए रद्द करने का निर्णय लिया है.
बता दें कि ये ट्रेने नई दिल्ली, लखनऊ, अमृतसर, चंडीगढ़ के साथ ही जम्मूतवी, अंबाला, बरौनी, जयनगर व आनंद विहार रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करती हैं. इसके साथ ही देश के कई स्टेशनों से भी ये ट्रेनें चलती हैं. रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कम ट्रेनों के चलने से रेल ट्रैक खाली रहेगा, इस वजह से धीमी गति से चलने के बाद भी दूसरी ट्रेनें तय स्थान पर समय से पहुंच पाएंगी.
30 ट्रेनों का फेरा कम
जानकारी दें कि घने कोहरे के कारण दिसंबर की शुरुआत से लेकर फरवरी के अंत तक 30 ट्रेनों के फेरे कम किए जाएंगे. कुछ ऐसी ट्रेने भी है जो सप्ताह में 6 दिन चलती हैं उनको केवल 2 से 3 दिन चलाने की तैयारी है. उत्तर रेलवे ने 6 ऐसे ट्रेन की लिस्ट भी तैयार की है जिनके यात्रा छोटी की गई है.
यह भी पढ़ें- Cyber Crime: लिपस्टिक के चक्कर में डॉक्टर को लगा एक लाख का चूना…, कूरियर कंपनी से आया था मैसेज
यूपी वालों को होगी परेशानी
उत्तर रेलवे के अनुसार 04055/56 बलिया-आनंद विहार-बलिया, 15057/58 गोरखपुर-आनंद विहार-गोरखपुर, 12583/84 लखनऊ-आनंद विहार-लखनऊ
ये ट्रेने भी रहेंगी कैंसल
15621/22 आनंद विहार-कामाख्या-आनंद विहार, 12873/74 आनंद विहार-संतरागाछी-आनंद विहार, 14003/04 नई दिल्ली-मालदा टाउन-नई दिल्ली, 14005/06 आनंद विहार-सीतामढ़ी-आनंद विहार, 20451/52 नई दिल्ली-सोगरिया-नई दिल्ली.