AIIMS INI SS Result: एम्‍स ने जनवरी सत्र के लिए जारी किया मेरिट लिस्‍ट, यहां से कर सकते हैं डाउनलोड

Must Read

AIIMS INI SS Result: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने एम्स आईएनआई एसएस रिजल्ट (AIIMS INI SS Result) की मेरिट सूची जारी कर दी है. यह मेरिट सूची जनवरी 2024 सत्र के लिए जारी की गई है. जो भी उम्मीदवार इस मेरिट सूची को चेक करना चाहते हैं, वो एम्स की आधिकारिक भर्ती पोर्टल  aiimsexams.ac.in  पर जाकर  इसे देख सकते हैं.

संस्‍थान ने जारी की दो मेरिट लिस्‍ट

बता दें कि संस्थान ने मेरिट लिस्‍ट की दो सूची जारी की है. जिसमें पहली सूची एम्स मेरिट लिस्ट और दूसरी कॉमन मेरिट लिस्ट की है. सामान्य योग्यता सूची में PGIMER चंडीगढ़, जिपमर पुडुचेरी, NIMHANS बेंगलुरु और SCTIMST तिरुवनंतपुरम के लिए ऑनलाइन संस्थान आवंटन के लिए सभी अनंतिम योग्य उम्मीदवारों की सूचियां शामिल हैं. AIIMS मेरिट लिस्‍ट में एम्स नई दिल्ली के साथ ही नौ और अन्य एम्स में ऑनलाइन संस्थान आवंटन/प्रवेश के लिए योग्य या योग्य उम्मीदवार शामिल हैं.

ये भी पढ़े:-HP TET 2023: हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी, जानिए कब होगा एग्‍जाम

इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी संस्थानों के लिए कॉमन मेरिट लिस्ट (सीएमएल) और एम्स मेरिट लिस्ट (एएमएल) के तहत लागू योग्यता के अनुसार ही आवंटन के लिए वरीयता क्रम में योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन ऑप्‍शन मांगे जाएंगे. वहीं इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है.

ऐसे चेक करें AIIMS की मेरिट लिस्‍ट

  • सबसे पहले AIIMS की आधिकारिक भर्ती पोर्टल – aiimsexams.ac.in पर जाएं.
  • home page  पर उपलब्ध AIIMS INI SS Result merit list के लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद एक नई पीडीएफ फाइल ओपेन होगी जहां उम्मीदवार नाम चेक सकते हैं.
  • अब फाइल डाउनलोड करें.
  • भविष्‍य में इस्‍तेमाल के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास सुरक्षित रख लें.

ये भी पढ़े:-

Latest News

Israel Hezbollah War: हिजबुल्लाह का पलटवार, उत्तरी इजरायल में ताबड़तोड़ दागी 140 मिसाइलें

Israel Hezbollah War: आतंकी संगठन हिजबुल्‍लाह और इजरायल के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. एक तरफ जहां इजरायली...

More Articles Like This