Success Pane Ke Totke: गणपति की इस रंग की मूर्ति लाएं घर, बप्पा दिलाएंगे सफलता

शास्त्रों में गणपति बप्पा को देवों में प्रथम बताया गया है. इसलिए उनकी पूजा पहले की जाती है.

कोई शुभ काम को करने से पहले गणपति बप्पा की पूजा अवश्य की जाती है. भगवान गणेश का आशीर्वाद से सुख समृद्धि की कभी कोई कमी नहीं होती. 

क्या आप जानते हैं की अगर आप अपने घरों में या व्यापार के स्थान कुछ खास रंग की गणेश भगवान की प्रतिमा को स्थापित करते हैं तो इससे आपको कई लाभ मिल सकते हैं. आइए जानते हैं...

शास्त्रों के अनुसार घर का उत्तर पूर्वी कोना बेहद शुभ माना जाता है. इसलिए भगवान गणेश की मूर्ति को हमेशा ही उत्तर पूर्वी के कोने में रखना चाहिए. ये बहुत शुभ होता है.

ऑफिस में गणपति की प्रतिमा रखना चाहिए. इससे वास्तु दोष दूर होता है. 

केवल इस बात का ध्यान रहे कि बप्पा की प्रतिमा दक्षिण की तरफ न हो. 

बप्पा की पीले या हल्के रंग की मूर्ति बच्चों के स्टडी टेबल पर रखें. इससे बच्चों का ध्यान पढ़ाई में लगेगा. उन्हें जीवन में सफलता भी मिल सकती है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में बप्पा की सफेद रंग की मूर्ति स्थापित करना चाहिए. इससे परिवार में प्यार और स्नेह की भावना बनी रहती है. घर में खुशहाली का माहौल बना रहता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर और कार्यस्थल पर बप्पा की मूर्ति को स्थापित कर अपने जीवन में खुशियां आती हैं. 

सुख समृद्धि और सफलता के लिए बप्पा की मूर्ति को बहुत शुभ है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)