DDA Scheme: दिल्‍ली में घर के लिए सुनहरा मौका, पहले आओ पहले पाओ के हिसाब से मिलेगा फ्लैट, रजिस्‍ट्रेशन आज से शुरू    

Must Read

DDA Housing Scheme 2023: दिल्‍ली में फ्लैट की तलाश कर रखे लोगों के लिए अच्‍छी खबर है. दरअसल, दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की ओर से स्पेशल स्कीम निकाली गई है, जिसके द्वारा आप अपना घर खरीद सकते हैं. डीडीए की ओर से अब तक की सबसे बड़ी आवासीय योजना की शुरुआत आज से ही हो रही है. इस योजना की खास बात यह है कि आपको इसमें पेंटहाउस से लेकर के लग्जरी फ्लैट भी मिल रहे हैं. आप अपनी क्षमता के मुताबिक आवेदन कर सकते हैं.

पहले आओ-पहले पाओ के हिसाब शुरू रजिस्‍ट्रेशन

करीब 32,000 आवासीय इकाइयों की योजना में ढेर सारे ऑप्‍शन हैं. ‘फेस्टिवल स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2023’ के अंतर्गत आप इन फ्लैट्स में बोली लगा सकते हैं. इनमें पहले पहुंचने वाले 27000 लोगों के लिए फ्लैट्स का रजिस्ट्रेशन पहले आओ-पहले पाओ के हिसाब से शुरू होगा. वहीं बाकी 5000 हजार फ्लैटों की ई- नीलामी होगी. स्‍कीम के नए नियम के तहत वे लोग भी फ्लैट के लिए अप्‍लाई कर सकेंगे जिनके पास पहले से 67 वर्गमीटर या इससे छोटे आकार के फ्लैट या प्‍लॉट है.

दो चरणों में लाई जाएगी स्‍कीम

बात करें कीमत की तो इन फ्लैट्स की शुरुआत 11.4 लाख से है. इसके अलावा इसमें आपको 5 करोड़ रुपये तक के फ्लैट मौजूद हैं. यह आवासीय योजना 2 चरणों में लायी जाएगी. इसका पहला चरण शुक्रवार यानी 24 नवंबर से शुरू हो रहा है. वहीं, इस योजना का दूसरा चरण नवंबर के लास्ट में शुरू होगा. 

किन लोकेशन पर मिल रहे हैं फ्लैट्स?

इस स्‍कीम में सभी तरह के फ्लैट शामिल हैं. इनमें सुपर हाई-इनकम ग्रुप (SHIG), हाई-इनकम ग्रुप (HIG), मिड-इनकम ग्रुप (MIG), LIG फ्लैट्स, और EWS फ्लैट्स शामिल हैं. ये फ्लैट्स बसंत कुंज, लोकनायकपुरम, नरेला, द्वारका, सेक्टर 19बी और द्वारिका सेक्टर 14 में हैं.

DDA Housing Scheme 2023: 1100 से ज्यादा लग्जरी फ्लैट

बता दें ऐसा पहली बार हो रहा है जब डीडीए की ओर से गोल्फ कोर्स के नजदीक द्वारका सेक्टर 19बी में 1,100 से ज्यादा लक्जरी फ्लैटों की पेशकश की कर रहा है. इसमें पेंटहाउस और हाई-इनकम ग्रुप फ्लैट शामिल हैं. 

जानें कितने रुपये में मिलेगा कौन सा फ्लैट-

-EWS फ्लैट की 11.5 लाख रुपये से शुरुआत
-LIG फ्लैट की 23 लाख रुपये से शुरुआत
-MIG फ्लैट की 1 करोड़ रुपये से शुरुआत
-HIG फ्लैट की 1.4 करोड़ से शुरुआत
-Super HIG फ्लैट की 2.5 करोड़ रुपये से शुरुआत

स्कीम में कैसे कर सकते हैं अप्लाई-

-इसके लिए आपको सबसे पहले DDA की ऑफिशियल वेबसाइट https://dda.gov.in/ पर जाना होगा.
-इसके बाद लॉगइन करने के लिए पैन कार्ड और सभी जरूरी जानकारियां देनी होंगी.
-फिर आपको लॉगइन क्रिडेंशियल फिल करने होंगे.
-अब आपको वेबसाइट पर इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

ये भी पढ़ें :- Jio का सबसे सस्‍ता लॉन्ग टर्म रिचार्ज प्लान! 11 महीनों के कॉलिंग-डेटा के साथ मिलेगें कई फायदे

Latest News

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल के दाम जारी, जानें आपके शहर में क्या है रेट

Petrol Diesel Price 10 November 2024: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर...

More Articles Like This