‘चुनावी रोटी सेंकने के लिए लाया गया 75% आरक्षण’, BJP प्रदेश अध्यक्ष ने CM नीतीश पर कसा तंज

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP Politics, आशुतोष मिश्रा/सुल्तानपुर: हाल ही में बिहार में आरक्षण के दायरे को बढ़ा दिया गया है. नीतीश सरकार ने आरक्षण के दायरे को 75 फीसदी करने का फैसला किया. इसके बाद विधानसभा में बिल पेश हुआ. दोनों सदनों से पास होने के बाद राज्यपाल से इसे स्वीकृति मिल गई. इस मामले को लेकर अब उत्तर प्रदेश के बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना है.

दरअसल, भूपेंद्र चौधरी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू यादव को सीजनल व्यक्तित्व करार दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव में राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए उन्होंने 75% का आरक्षण फार्मूला लाया है. विपक्ष के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हमें भी पांच राज्यों के जनादेश का इंतजार है. उसी के अनुसार हम अगले कार्यक्रम तय करेंगे.

यह भी पढ़ें- UP News: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बनेगा प्रदेश का पहला सोलर एक्सप्रेस वे, बदलेगी यूपी की तस्वीर

सुल्तानपुर में हुआ बीजेपी का महा सम्मेलन
जानकारी दें कि सुल्तानपुर के बीजेपी कार्यालय पर काशी, गोरखपुर और अवध क्षेत्र के नगर पंचायत अध्यक्ष का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पहुंचकर प्रदेश के जिलाध्यक्षों को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कमर कसने, जनता के बीच पहुंचाने और योजनाओं की बाधाओं को दूर करते हुए उसे जनता तक पहुंचाने का आहृवाहन किया. इस दौरान बीजेपी सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, पूर्व विधायक देवमणि द्विवेदी, जिला अध्यक्ष आरए वर्मा समेत अन्य लोगों ने उनका स्वागत अभिनंदन किया.

कांग्रेस को मिली किए की सजा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा एक जीवंत राजनीतिक संगठन है. हम अपने कार्यक्रमों के जरिए लोगों से जुड़े रहते हैं. पांच राज्यों के चुनाव का जो भी जनादेश आएगा उसे देखते हुए हम कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी समेत मल्लिकार्जुन खड़के, मणि शंकर अय्यर आदि कांग्रेसी नेताओं ने पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. इस वजह से कांग्रेस के तमाम नेताओं को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है. उन्होंने भाजपा नेताओं से कहा कि वो जो भी करें, लेकिन हमें भाषा की मार्यादा को नहीं लांघना चाहिए.

यह भी पढ़ें- Uttarkashi Tunnel Collapse: अभी ‘ड्रिंलिंग’ में लगेगा और वक्त, कितना काम बाकी; जानिए अपडेट

बिहार में 75% आरक्षण पर कही ये बात
बिहार में हाल में दिए गए 75% को लेकर उन्होंने कहा कि इस विषय पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा. उन्होंने कहा कि लालू यादव और नीतीश कुमार की सरकारों का 33 साल तक शासन चला. यह सीजनल लोग हैं, चुनाव के समय जातियों में टकराव पैदा करना ही इनका काम है. उन्होंने लालू यादव और नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग आरक्षण का प्रलोभन देकर यह अपना राजनीतिक हित साधना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा गरीब के कल्याण को लेकर आगे बढ़ रही है. जातिगत जनगणना के विरोध में हम नहीं हैं. यह निर्णय पार्टी करेगी.

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This