China में बच्‍चों को शिकार बना रहा ‘रहस्यमयी निमोनिया’, जानिए भारत में क्‍या है इससे निपटने की तैयारी  

Must Read

Mystery Pneumonia: साल 2020 में चीन के वुहान से शुरू हुए करोना वायरस ने दुनिया भर के करोड़ों लोगों को अपने-अपने घरों में कैद होने पर मजबूर कर दिया था. सभी देशों को लॉकडाउन का सहारा लेना पड़ा. अब एक बार फिर से इसी देश से एक ऐसे ही डराने वाले वायरस की खबर सामने आ रही है, जिसे लेकर डब्ल्यूएचओ ने भी चेतावनी जारी की है.

बच्‍चों को हो रही सांस लेने में दिक्‍कत

दरअसल, चीनी मीडिया के अनुसार चीन के उत्तर पूर्वी इलाके में स्थित लियाओनिंग प्रांत के बच्चे तेजी से बीमार पड़ रहे हैं. इस बीमारी में बच्चों के फेफड़ों में जलन व दर्द, तेज बुखार, खांसी और जुकाम जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं, जिससे उन्‍हें सांस लेने में भी परेशानी हो रही है. फिलहाल, इस बीमारी को रहस्यमयी निमोनिया (Mystery Pneumonia) का नाम दिया गया है. वहीं इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए और बच्चों को बीमार होने से बचाने के लिए सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है.

निमोनिया से काफी अलग है रहस्‍यमयी निमोनिया  

चीनी मीडिया के मुताबिक, बीजिंग के लियाओनिंग में फिलहाल इस संक्रमण से संक्रमित बच्चों से पीडियाट्रिक हॉस्पिटल भरा हुआ है. हालांकि निमोनिया के लक्षण की बात करें तो इसमें मरीज को बलगम और बिना बलगम वाली खांसी, बुखार, ठंड लगना और सांस लेने में दिक्कत होती है. लेकिन चीन में फैले इस वायरस से संक्रमित बच्चों में खांसी के लक्षण नहीं है, उन्हें तेज बुखार और फेफड़ों में सूजन होती है, जिसके कारण वह सही से सांस भी नहीं ले पा रहें है.   

डब्ल्यूएचओ जारी की गाइडलाइन

फिलहाल डबल्यूएचओ ने इस वायरस से जुड़ी कुछ गाइडलाइन जारी की हैं. जिसमें लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है. डबल्यूएचओ की गाइडलाइन में लोगों को अपने अपने घरों और आस पास के साफ-सफाई का खास ध्यान रखने को कहा गया है. वहीं, यदि शरीर में कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर सलाह लें.

ये भी पढ़े:-Deepfake Video: एक्ट्रेस आलिया भट्ट हुईं डीपफेक का शिकार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

क्‍या महामारी है ये वायरस

हालांकि, डबल्यूएचओ की ओर से अभी तक इस रहस्यमयी निमोनिया को महामारी घोषित नहीं किया है. वहीं, सर्विलांस प्लेटफॉर्म प्रो-मेड ने भी कहा कि फिलहाल इसे महामारी कहना उचित नहीं होगा. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने फिलहाल इस बीमारी की जांच के लिए चीन में फैले सभी तरह के वायरस की लिस्ट मांगी है.

रहस्यमयी निमोनिया को लेकर भारत सावधान 

वहीं, भारत के यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री ने हाल ही में अपने एक बयान में इस बीमारी का जिक्र करते हुए कहा कि फिलहाल भारत में इस वायरस के फैलने का खतरा काफी कम है. लेकिन मंत्रालय इस स्थिति पर नजर बनाए हुए है. हालांकि मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, ‘चीन से रिपोर्ट किए गए एवियन इन्फ्लूएंजा मामले के साथ-साथ सांस संबंधी बीमारी के समूहों से भारत को कम खतरा है.’ रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत चीन में फैले इस खतरनाक वायरस से उत्पन्न होने वाली किसी भी आपात स्थिति के लिए पूरी तरह से तैयार है.

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This