Stock Market: गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में शुरुआती कारोबार में तेजी दिखी, हालांकि बाद में दोनों प्रमुख सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई. बीएसई का तीन शेयर वाला सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में 118.2 अंक चढ़ा. सेसेक्स चढ़कर 67,020.11 के लेवल पर पहुंच गया. जबकि, NSE निफ्टी (Nifty) 39.55 अंक बढ़कर 20,136.15 के लेवल पर रहा.
ये भी पढ़ें:- Jhansi News: गजब! झांसी मेडिकल कॉलेज में लग रहा ‘मुर्दा टैक्स’, मोर्चरी में लाश रखने के लिए देना पड़ रहा पैसा
Sensex-Nifty ने खो दी शुरुआती बढ़त
बाद में दोनों सूचकांकों (Sensex-Nifty) ने शुरुआती बढ़त खो दी और वे निचले लेवल पर ट्रेड करते दिखे. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 214.84 अंक गिरकर 66,687.07 पर आ गया और निफ्टी (NSE Nifty) 55.80 अंक फिसलकर 20,040.80 अंक के लेवल पर आ गया.
सेंसेक्स (Sensex) की कंपनियों में UltraTech Cement, Mahindra & Mahindra, Axis Bank, Wipro, Hindustan Unilever, Sun Pharma, Kotak Mahindra Bank and Larsen & Toubro. के शेयर लाभ में रहे. वहीं टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स और एनटीपीसी के शेयर घाटे में रहे.
ये भी पढ़ें:- इस तारीख में जन्मे लोगों के जीवन में होती हैं काफी परेशानियां, नहीं मिलता है सच्चा प्यार!
ग्लोबल मार्केट (Global Market) का हाल
बात करें अन्य एशियाई बाजारों (Asian markets) की तो चीन का शंघाई तथा हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में दिखे. दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की में नुकसान देखी गई. अमेरिकी बाजार बुधवार को गिरावट के साथ ही क्लोज हुए. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 82.95 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने बुधवार को 71.91 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
ये भी पढ़ें:- Gold Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में आई भारी उछाल, जानिए आज के ताजा रेट