Assembly Elections Result: 5 राज्यों में कौन बनेगा मुख्यमंत्री? इन नामों की अटकलें तेज

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Assembly Elections Result: बीते 30 नवंबर को देश के 5 राज्यों मध्य प्रदेश, (MADHYA PRADESH ASSEMBLY ELECTIONS) राजस्थान, (RAJASTHAN ASSEMBLY ELECTIONS) छत्तीसगढ़, (CHHATTISGARH ASSEMBLY ELECTIONS) तेलंगाना (TELANGANA ASSEMBLY ELECTIONS) और मिजोरम (MIZORAM ASSEMBLY ELECTIONS) में विधानसभा चुनाव समाप्त हो चुके हैं. मीडिया चैनलों द्वारा एक्जीट पोल (Exit Poll) भी जारी कर दिया है. अब इंतजार है नतीजों का. 3 दिसंबर को मतगणना (Counting of Votes) होगी. जिसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि किस राज्य में किस पार्टी की सरकार बन रही है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि चुनाव परिणाम (Elections Result) आने के बाद 5 राज्यों का सीएम कौन होगा?

हम सभी के मन में सवाल उठ रहा है कि भाजपा हो या कांग्रेस या बीआरएस या फिर एमएनएफ. पांचों राज्यों में चुनाव परिणाम आने के बाद किसके सिर पर मुख्यमंत्री का ताज सज सकता है. आइए आपको इस खबर के माध्यम से बताते हैं इन राज्यों के राजनीति दल और उनके संभावित सीएम लिस्ट…

मध्य प्रदेश में कौन होगा सीएम का चेहरा? (Madhya Pradesh Assembly Election Results)
मध्य प्रदेश केे अनुमानित एक्जीट पोल को देखा जाए तो यहां कांग्रेस और भाजपा में टक्कर देखने को मिल रहा है. यहां अगर बात करें कांग्रेस पार्टी के सीएम दावेदार की तो यहां कमलनाथ ही सबसे मजबूत चेहरे के रूप में दिख रहे हैं. वहीं, अगर बात करें बीजेपी की तरफ से सीएम फेस की तो यहां सीएम पद की रेस में सबसे आगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं. वहीं, बीजेपी अगर इनके जगह किसी और को कमान सौंपती है तो इसमें कैलाश विजयवर्गीय और प्रह्लाद सिंह पटेल का नाम सबसे आगे आ सकता है.

छत्तीसगढ़ में कौन होगा सीएम का चेहरा? (Chhattisgarh Assembly Election Results)
वहीं, अगर बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां अगर कांग्रेस पुनः सत्ता में वापसी करती है तो यहां भूपेश बघेल को फिर से मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. हालांकि, कांग्रेस की तरफ से टीएस सिंह देव को भी सीएम पद पर मौका मिल सकता है. वहीं, अगर बात करें छत्तीसगढ़ की तो तीन बार सीएम रहे रमन सिंह का नाम सबसे आगे है. हालांकि बीजेपी की तरफ से सीएम की रेस में सांसद विजय बघेल या केंद्रीय नेतृत्व के करीबी ओपी चौधरी का नाम सामने आ सकता है.

राजस्थान में कौन होगा सीएम का चेहरा? (Rajasthan Assembly Election Results)
राजस्थान के अनुमानित एक्जीट पोल को देखा जाए तो यहां भी कांग्रेस और भाजपा में टक्कर देखने को मिल रहा है. यहां अगर कांग्रेस पुनः सत्ता में आती है तो राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हो सकते हैं. हालांकि, सचिन पायलट के समर्थक बार-बार उनको सीएम बनाए जाने की मांग करते रहते हैं. वहीं, अगर बात करें बीजेपी की तो अगर राजस्थान में भाजपा की सरकार बनती है तो यहां वसुंधरा राजे का नाम सबसे आगे नजर आ रहा है. हालांकि, बाबा बालकनाथ, दीया कुमारी और गजेंद्र सिंह शेखावत का नाम भी बार-बार सीएम फेस के लिए सामने आ रहा है.

मिजोरम में कौन होगा सीएम का चेहरा? (Mizoram Assembly Election Results)
अगर बात जाए मिजोरम की तो यहां मुख्य मुकाबला मिजो नेशनल फ्रंट, कांग्रेस और जोराम पीपुल्स मूवमेंट के बीच है. यहां अगर मिजो नेशनल फ्रंट बहुमत पाती है तो यहां वर्तमान सीएम जोरमाथंगा फिर से मुख्यमंत्री बन सकते हैं. इसके अलावा अगर जोराम पीपुल्स मूवमेंट की सरकार बनती है तो लालदुहोमा को सीएम बनाया जा सकता है. यहां यदि त्रिशंकु विधानसभा की भी स्थिति आती है तो दोनों ही दल भाजपा या कांग्रेस से गठबंधन कर सकते हैं.

तेलंगाना में कौन होगा सीएम का चेहरा? (Telangana Assembly Election Results)
अगर बात करें तेलंगाना की तो यहां मुख्य मुकाबला बीआरएस और कांग्रेस के बीच है. तेलंगाना में अगर बीआरएस सरकार बनाती है तो यहां केसीआर के बेटे केटीआर को सीएम बनाया जा सकता है. वहीं अगर कांग्रेस चुनाव जीतती है तो यहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को सीएम पद की कमान दी जा सकती है. इसके अलावा यदि यहां बीजेपी की सरकार बनती है तो यहां पार्टी एटाला राजेंदर या फिर बंदी संजय के नाम आगे आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Chunav 2023:  राजस्थान में टूटेगा मिथ या बदलेगी सत्ता, जानिए बंपर वोटिंग से किसको फायदा

Latest News

Constitution Day 2024: आज देशभर में मनाया जा रहा संविधान दिवस, जानिए क्या है इसका इतिहास

Constitution Day Of India: देशभर में हर साल आज यानी 26 नवंबर के दिन को संविधान दिवस (Constitution Day)...

More Articles Like This