2028 में भारत करे COP33 जलवायु शिखर सम्मेलन की मेजबानी, पीएम ने रखा प्रस्ताव

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Narendra Modi UAE Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जलवायु सम्मेलन (COP-28) में भाग लेने के लिए दुबई पहुंचे हुए हैं. इस सम्मेलन में उन्होंने तमाम देश के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की है. मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इस बीच पीएम मोदी ने इस सम्मेलन को संबोधित किया. संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन या सीओपी33 की मेजबानी भारत में करने का प्रस्ताव सम्मेलन में रखा. इसी के साथ उन्होंने लोगों की भागीदारी के माध्यम से ‘कार्बन सिंक’ बनाने पर केंद्रित ‘ग्रीन क्रेडिट’ पहल की शुरुआत की.

HoS/HoG के लिए COP28 उच्च-स्तरीय खंड के उद्घाटन पर PM मोदी ने कहा, “भारत जलवायु परिवर्तन प्रक्रिया के लिए संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क के प्रति प्रतिबद्ध है. इसीलिए इस मंच से, मैं 2028 में भारत में COP33 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने का प्रस्ताव रखता हूं.”

PM मोदी ने कहा, “भारत ने अपनी जी 20 अध्यक्षता में वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर की भावना के साथ क्लाइमेट के विषय को निरंतर महत्व दिया है. सस्टेनेबल भविष्य के लिए हमने मिलकर ग्रीन डेवेलपमेंट पैक्ट पर सहमति बनाई. हमने सतत विकास के लिए जीवनशैली के सिद्धांत बनाए, हमने वैश्विक स्तर पर नवीकरणीय ऊर्जा को 3% करने पर प्रतिबद्धता जताई.”

आगे पीएम मोदी ने कहा, “आज भारत ने दुनिया के सामने इकोलॉजी और अर्थव्यवस्था के बीच संतुलन का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है. भारत में दुनिया की 17% आबादी रहती है, इसके बावजूद वैश्विक कार्बन उत्सर्जन में इसका योगदान 4% से कम है. भारत दुनिया की उन कुछ अर्थव्यवस्थाओं में से एक है जो NDC लक्ष्यों को पूरा करने की राह पर है.”

उधर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, “जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए वैश्विक कार्रवाई को बढ़ावा! पीएम नरेंद्र मोदी ने दुबई में COP28 के उच्च-स्तरीय खंड के उद्घाटन पर एक विशेष संबोधन दिया. प्रधानमंत्री ने जलवायु लक्ष्यों को पूरा करने में भारत की महत्वाकांक्षी जलवायु प्रतिबद्धताओं और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. पीएम मोदी ने भारत द्वारा हाल ही में शुरू की गई ग्रीन क्रेडिट पहल में शामिल होने के लिए वैश्विक नेताओं को आमंत्रित किया. उन्होंने भारत में COP33 की मेजबानी करने का भी प्रस्ताव रखा.”

यह भी पढ़ें – UP Winter Session: CM योगी ने नेता प्रतिपक्ष पर साधा निशाना, बोले हमारी इच्छा आप विपक्ष में रहें

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This