CM Bhupesh Baghel Letter to PM Modi: पांचों राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे कल यानी 3 दिसंबर को आएंगे. चुनावी नतीजों के ठीक एक दिन पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने ऑनलाइन बेटिंग के अवैध कारोबार पर बैन लगाने की मांग की है.
जानिए मामला
दरअसल, छत्तीसगढ़ समेत देश विदेश में फैले महादेव बेटिंग एप ने कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दीं है. इसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम भी सामने आया है. जिसको लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस को घेर रही है. हालांकि, सट्टा एप के मुख्य आरोपी ने दावा किया कि उसने किसी नेता को कोई पैसे नहीं भेजे थे. वहीं, चुनावी माहौल के बीच भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिख कर चर्चाओं का बाजार और भी गर्म कर दिया है.
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर ऑनलाइन बेटिंग के अवैध कारोबार से जुड़े प्लेटफॉर्म, वेब, ए.पी.के., टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, यू.आर.एल. इत्यादि पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाये जाने की मांग की है.
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को पत्र लिखकर ऑनलाईन बेटिंग के अवैध कारोबार से जुड़े प्लेटफॉर्म, वेब, ए.पी.के., टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, यू.आर.एल. इत्यादि पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाये जाने की मांग की है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 2, 2023
विगत समय में ऑनलाईन बेटिंग, गेमिंग के माध्यम से अवैध जुआ एवं सट्टा… pic.twitter.com/NJ90LuaIFG