Cyclone Michaung: चक्रवाती तूफान मचा सकता है तबाही, इन राज्यों में IMD का अलर्ट…

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Cyclone Michaung: मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भार के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दाब का क्षेत्र बन रहा है, जिसके अगले दो दिनों में चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो 3 दिसंबर के आसपास बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान आने की संभावना है. इसके चलते कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है.

जानिए मौसम का हाल
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का क्षेत्र बन रहा है, जिसका केंद्र केंद्र चेन्नई के समुद्र तट से 800 किलोमीटर, माचिलीपत्तनम से 970 किलोमीटर, आंध्र प्रदेश के ही बापातला से 990 किलोमीटर और पुडुचेरी के तट से 790 किलोमीटर दूर समुद्र में स्थित है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो निम्न दाब का क्षेत्र पश्चिम और उत्तर पश्चिम दिशा की तरफ बढ़ रहा है. जो 2 से 3 दिसंबर को चक्रवाती तूफान मिचौंग में बदलने की संभावना है.

मौसम विभाग की मानें तो च्रकवाती तूफान मिचौंग के चलते तमिलनाडु के तटीय इलाकों, पुडुचेरी और कराइकल में भारी बारिश की संभावना है. इसका प्रभाव ओडिशा तक पहुंच सकता है. इऩ क्षेत्रों में 3 दिसंबर से लेकर 4 दिसंबर तक 204 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हो सकती है.

जानिए क्या कहा मौसम वैज्ञानिक ने
चक्रवाती तूफान के बार में IMD के वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने कहा कि ‘संभावित चक्रवात के मार्ग और अन्य मापदंडों का अनुमान अवसाद के गठन के बाद ही लगाया जा सकता है. इसलिए हमने ओडिशा या तट पर किसी अन्य स्थान पर प्रभाव के बारे में कुछ नहीं बताया है.’ उन्होंने आगे यह भी कहा कि अगले चार दिनों तक ओडिशा तट के लिए कोई चेतावनी नहीं है. उन्होंने कहा कि ओडिशा तट के लिए मछुआरों के लिए भी कोई चेतावनी नहीं है.’

इस दिन आएगा चक्रवाती तूफान
हिंद महासागर में इस साल का छठा और बंगाल की खाड़ी में चौथा तूफानी चक्रवात होगा. मौमस विभाग के अनुसार, उत्तरी तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराइकल के निवासियों को 3 दिसंबर को अत्यधिक भारी बारिश (204.4 मिमी से ऊपर) और 4 दिसंबर को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. IMD ने तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के साथ-साथ ओडिशा सहित कई दक्षिणी क्षेत्रों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें- मतगणना के ठीक पहले CM बघेल ने लिखा PM मोदी को पत्र, इन चीजों पर बैन लगाने की लगाई गुहार


Latest News

Bihar News: ‘इस हार से हमें मिली है हिम्मत’, बोले प्रशांत किशोर- ‘बिहार सचमुच एक…’

Bihar News: बिहार सचमुच एक विफल राज्य है जो गहरे संकट में है और इसके सर्वांगीण विकास के लिए...

More Articles Like This