Election Results 2023: तीन राज्यों के चुनावी परिणाम के जैसे ही CM फेस भी चौंका देगा, बीजेपी इन्हें देे सकती है कमान; जानिए

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

State Assembly Election 2023: पिछले दिनों 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में से 4 राज्यों के नजीते आज सामने आ गए हैं. वहीं, मिजोरम में कल मतगणना होनी है. मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के परिणामों ने सभी एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल को गलत साबित कर दिया. मतगणना के परिणामों ने सभी को चौंका दिया है. इस बीच भाजपा इन तीनों राज्यों में सीएम फेस को लेकर एक बड़ा सरप्राइज देने जा रही है.

एमपी को नया सीएम मिलने की संभावना
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Election Result 2023) में बीजेपी 166 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. बीजेपी में शिवराज ही राज्य के सीएम के तौर पर पहले पसंद हैं. हालांकि चुनाव से पहले बीजेपी ने सीएम फेस की घोषणा नहीं की थी. जानकारों का कहना है कि राज्य में शिवराज के साथ अन्य चार और नाम भी सीएम फेस की रेस में आगे हैं. जिसमें नरेंद्र सिंह तौमर, कैलाश विजयवर्गीय, वीडी शर्मा और प्रह्लाद पटेल का नाम शामिल है. हालांकि राजनीति के जानकारों का कहना है कि इसके अलावा किसी और को कमान सौंप कर बीजेपी चौंका सकती है.

यह भी पढ़ें- क्या लाडली बहनों ने लगाई ‘मामा’ की नैया पार? या कांग्रेस के ओवर कॉन्फिडेंस ने BJP को जिताया, समझिए राजनीति

राजस्थान में इन नामों की चर्चा तेज
राजस्थान में बीजेपी ने कांग्रेस को बुरी पटखनी दी है. राज्य में बीजेपी सरकार बनाते नजर आ रही है. यहां पर भाजपा 199 में से 115 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. माना जा रहा है कि राजस्थान में पार्टी किसी नए चेहरे को मुख्यमंत्री बना सकती है. दरअसल, बीजेपी ने राजस्थान मेंं पीएम मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा था. अब सीएम की कुर्सी की रेस में वसुंधरा राजे सिंधिया, केंद्रीय विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, दीया कुमारी, बाबा बालकनाथ, राज्यवर्धन सिंह राठौर और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का नाम शामिल माना जा रहा है.

छत्तीसगढ़ में किसी जमीनी नेता की तलाश
सीएम भूपेश बघेल की अगुआई में कांग्रेस के हाथ से छत्तीसगढ़ भी फिसल गया है. यहां पर बीजेपी 56 सीटों पर आगे चल रही है तो कांग्रेस 34 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि राज्य में मुख्यमंत्री के तौर पर बीजेपी को किसी जमीनी नेता की तलाश है. इससे पहले जब भी राज्य में बीजेपी की सरकार बनी है भाजपा ने रमन सिंह को सीएम बनाया है. हालांकि इस बार सरोज पांडेय और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का नाम भी सीएम के फेस में सबसे आगे है.

यह भी पढ़ें- State Assembly Election 2023: उत्तर भारत में ‘भगवा’ की लहर, तेलंगाना में चला ‘कांग्रेस’ का पंजा

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This