Mizoram Chunav Result 2023: आज मिजोरम विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. इसको लेकर गिनती शुरू हो गई है. आज वोटों की गिनती सुबह से ही जारी है. राज्य में मतगणना को लेकर पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं, उम्मीद के मुताबिक मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) , जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है.
बता दें कि इस बार के विधानसभा चुनाव में कुल 174 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें 18 महिला प्रत्याशी शामिल हैं. मिजोरम की सभी विधानसभा सीटों पर विगत 7 नवंबर को वोट डाले गए थे. आइए आपको द प्रिंटलाइंस पर पल पल की अपडेट देते हैं.
जानिए अब तक की अपडेट
अभी तक के आए रुझानों में जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) 28 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, एक सीट पर जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) ने जीत हासिल कर ली है. इसी के साथ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) सात सीटों पर आगे है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) तीन सीटों पर आगे है.
सीएम पद के उम्मीदवार जीते
आपको बता दें कि सेरछिप विधानसभा सीट पर जेडपीएम के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालदुहोमा ने जीत हासिल की है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे आश्चर्य नहीं है कि मुझे यही उम्मीद थी. पूरे नतीजे आने दीजिए. गिनती की प्रक्रिया जारी है.” इसके अलावा जेडपीएम पहले ही एक सीट पर जीत हासिल कर चुकी है.