JEE Main 2024 के पहले सेशन के लिए रजिस्‍ट्रेशन करने का लास्ट डेट आज, ऐसे करें आवेदन

Must Read

JEE Main 2024: जेईई मेंस जनवरी सेशन (JEE Main January 2024 Registration) परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि आज यानी 4 दिसंबर, 2023 है. आपको बता दें कि जेईई मेंस जनवरी सेशन के लिए आवेदन की तिथि 29 नवंबर ही थी, लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने उम्‍मीदवारों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन परीक्षा के लिए रजिस्‍ट्रेशन की अंतिम तिथि आगे बढ़ाकर 4 दिसंबर, 2023 रात 9 बजे तक निर्धारित कर दी.

ऐसे में जो भी उम्‍मीद्वार JEE Main 2024  के परीक्षा में शामिल होना चाहते है, उनके पास इस फॉर्म को भरने के लिए आज राज 9 बजे तक का मौका हैं. बता दें कि उम्‍मीदवारों को आवेदन करने के लिए इसके आधिकारिक भर्ती पोर्टल jeemain.nta.ac.in पर जाकर लॉगइन करना होगा.

इस दिन खुलेगा करेक्शन विंडो 

जारी आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, जेईई मेंस परीक्षा के लिए अब अभ्यर्थी 04, दिसंबर, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा, फिस जमा करने की भी तिथि 04, दिसंबर, 2023  ही तय की गई है. वहीं, एप्लीकेशन प्रोसेस समाप्‍त होने के एक दिन बाद यानी कि 06 दिसंबर, 2023 से आवेदन फॉर्म में करेक्शन के लिए सुधार विंडो ओपन कर दिया जाएगा. बता दें कि यह विंडो 06 दिसंबर से 08 दिसंबर 2023 तक एक्टिव रहेगी. इस दौरान अभ्यर्थियों अपने आवेदन पत्र में कोई सुधार करना है तो कर सकते है.

JEE Main 2024 के लिए ऐसे करें आवेदन

  • जेईई मेंस सेशन वन परीक्षा के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट-jeemain.ntaonline.in पर जाए.
  • इसके बाद, प्रदर्शित होमपेज पर, जेईई मेन्स एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब एक नया पंजीकरण/लॉगिन पेज खुलेगा.
  • पंजीकरण के माध्यम से अपना लॉगिन क्रेडेंशियल बनाएं.
  • अब एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्‍तेमाल करके लॉगिन करें.
  • अब जेईई मेन के आवेदन पत्र को भरें
  • आवश्‍यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
  • अब शुल्क का भुगतान करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लेकर रख लें. 
Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This