ढेर सारी खूबियों के साथ जल्द लॉन्च होगा Samsung Galaxy A55 स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और स्पेशिफिकेशन

Must Read

Samsung Galaxy A55 के स्पेसिफिकेशन और रेंडर ऑनलाइन तो सामने आ गए है अब देर है बस लॉन्चिंग की. रिपोर्ट की माने तो स्मार्टफोन 6.5 इंच के फ्लैट डिस्प्ले के साथ आएगा. वहीं रेंडरर्स से पता चलता है कि गैलेक्सी A55 में डिस्प्ले पर होल पंच कटआउट होगा. कहा जा रहा है कि जल्‍द ही 8GB रैम और 50MP कैमरा के साथ Samsung Galaxy A55 स्मार्टफोन लॉन्‍च होने वाला है.

बता दें कि इसमें ट्रिपल रियर कैमरे भी लगे हुए है. इसके साथ ही हैंडसेट के Exynos 1480 SoC चिपसेट से लैस होने की उम्‍मीद है. दरअसल, गैलेक्सी A55 गैलेक्सी A54 5G के सक्सेजर के रूप में लॉन्च होगा, जिसे इस वर्ष मार्च 2023 में भारत में लॉन्च किया गया था. चलिए आपको स्मार्टफोन के फीचर्स और लॉन्च डेट के बारे में विस्‍तार से बताते है.

गैलेक्सी A55 के स्‍पेशिफिकेशन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्मार्टफोन के फ्रंट में सेंटर पंच कटआउट होगा. वहीं पीछे की ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ ब्लैक शेड में  नजर आएगा. इतना ही नहीं कैमरा सेंसर के बगल में एक छोटी एलईडी फ्लैश होगी. इसके अलावा, पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दाहिने ओर किनारे पर होंगे. लीक रिपोर्ट के मुताबिक, गैलेक्सी ए55 में फुल एचडी+ रेजोल्यूशन और 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का फ्लैट डिस्प्ले होगा.

गैलेक्सी A55 के फीचर्स  

रिपोर्ट की माने तो गैलेक्सी A55 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच FHD+ डिस्प्ले होगा. इसके साथ ही Samsung Galaxy A55 में 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा भी मिलने वाला है. वहीं, वीडियो और सेल्फी के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा. 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 38,999 रुपये होगी. इसे ऑसम लाइम, ऑसम ग्रेफाइट, ऑसम वायलेट और ऑसम व्हाइट कलर ऑप्शन में प्रदर्शित किया गया है. आपको बता दें कि स्मार्टफोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ ही 5,000mAh की बैटरी होगी.

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This