Randeep-Lin Wedding: मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन देंगे Randeep-Lin, इंडस्ट्री के ये दिग्गज स्टार्स होंगे शामिल

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Randeep-Lin Wedding Reception: हाल ही में बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम (Lin Laishram) संग शादी रचाई है. 29 नवंबर, 2023 को लवबर्ड्स ने मैतई में पूरे रीति-रिवाज से सात फेरे लिए थे. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इसी बीच कपल के वेडिंग रिसेप्शन को लेकर खबर सामने आई है. खबर के मुताबिक कपल मुंबई में स्टार स्टडेड रिस्पेशन पार्टी होस्ट करने वाले हैं.

इस दिन होगी रिसेप्शन पार्टी
हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रणदीप और लिन 11 दिसंबर, 2023 को मुंबई में स्टार-स्टडेड रिसेप्शन पार्टी होस्ट करने वाले हैं. शादी के बाद दोनों ने मणिपुर में ही एक पार्टी का आयोजन किया था. जिसकी तस्वीरें जमकर वायरल हुई थीं. बता दें कि उन्होंने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में ही शादी की थी. अब कपल वेडिंग रिसेप्शन की तैयारियों में जुट गए हैं. हालांकि, रिसेप्शन वेन्यू को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है.

ये दिग्गज होंगे शामिल
रणदीप और लिन की रिसेप्शन पार्टी में कई फिल्मी सितारें नजर आने वाले हैं. कपल काफी समय से बॉलीवुड का हिस्सा रहे हैं. रणदीप ने प्रियंका चोपड़ा से लेकर सलमान खान तक के साथ फिल्में की है. हालांकि, अभी तक सितारों के नाम अभी तक सामने नहीं आए हैं, लेकिन कयास लगाए जा रहे कि, उनके वेडिंग रिसेप्शन में सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, ऐश्वर्या राय बच्चन, तमन्ना भाटिया, विजय वर्मा, इमरान हाशमी जैसे स्टार्स शामिल हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- ज्‍यादातर फिल्‍में शुक्रवार को ही क्‍यों होती हैं रिलीज? जानें इसके पीछे की स्‍टोरी

दोनों का कल्चर है अलग
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम मे लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया है. कुश समय पहले ही दोनों ने इस रिश्तो को ऑफिशियल किया था और 29 नवंबर को शादी के बंधन में बंधे. बता दें कि, कपल का कल्चर बिल्कुल अलग है. एक तरफ जहां रणदीप हरियाणा के हैं तो वहीं उनकी पत्नी लिन मणिपुर की रहने वाली हैं. दोनों की शादी की सभी परंपराएं काफी अनूठी थी, जिसे देखकर फैंस ने उनपर खूब प्यार बरसाया था.

Latest News

अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं व समर्थकों से की अपील, कहा- ‘मतगणना के बाद जीत का प्रमाण पत्र लेकर ही लौटें’

उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग संपन्न हो चुकी है. शनिवार 23 नवंबर 2024...

More Articles Like This