रामलला के दरबार में लगेगा ये खास घंटा, देखिए तस्वीर
श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है. 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या ही नहीं, बल्कि पूरे देश में जोर-शोर से तैयारियां चल रही है.
उत्तर प्रदेश के एटा जिले से रामलला के दरबार में अष्टधातु का 21 कुंतल का घंटा भेजा जा रहा है.
इस घंटे के अन्दर की चौड़ाई 5 फुट है. घंटा कुल आठ फुट का है.
इसे बनाने में एक साल का समय लगा है और इसके लिए करीब 400 कर्मचारी दिन-रात मेहनत करते रहे.
इसकी लागत 25 लाख रूपये के करीब आई है. घंटा बनने की जानकारी सीएम योगी आदित्यनाथ को भेज दी गई हैं.
घंटा बनकर तैयार हो गया है. जैसे ही तारीख मिलेगी, घंटा अयोध्या के राम मंदिर पहुंचा दिया जाएगा.
मनोज मित्तल ने दावा करते हुए बताया कि, देशभर के मंदिरों से सबसे बड़ा राम मंदिर का घंटा है.
मनोज ने ये भी दावा किया है कि देश भर के मंदिरों में जो भी घंटे लगे हैं, उसमे से सबसे ज्यादा वजन का ये घंटा है.
आदित्य मित्तल व मनोज मित्तल ने यह भी जानकारी दी कि, यह सबसे बड़े सौभाग्य की बात है, राम मंदिर के लिए घंटे का निर्माण हमारी फैक्ट्री में हुआ है.